सनराइजर्स हैदराबाद
Mohammad Nabi of the Sunrisers Hyderabad celebrates the wicket of Eoin Morgan of Kings XI Punjab during match 19 of the Vivo 2017 Indian Premier League between the Sunrisers Hyderabad and the Kings XI Punjab held at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad, India on the 17th April 2017 Photo by Ron Gaunt - Sportzpics - IPL

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आगामी एडिशन के लिए रंगपुर रैंजर्स  की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 7वें संस्करण की शुरुआत 11 दिसंबर से होने जा रही है. इस लीग का पहला मैच शैटोग्राम चैलेंजर्स और सिलहट थंडर के बीच खेला जाएगा. लीग के शुरूआती दिन 2 मैच खेले जायेंगे, दिन का दूसरा मैच मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली रंगपुर रैंजर्स तथा कोमिल्ला वैरियर्स के बीच खेला जाएगा.

2013 से बीपीएल खेल रहें है मोहम्मद नबी

हैदराबाद द्वारा रिटेन किये जाने के बाद अब मोहम्मद नबी बने बीपीएल में इस टीम के कप्तान 1

Advertisment
Advertisment

रंगपुर रैंजर्स को मोहम्मद नबी से बहुत उमीदें होंगी, क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान का यह सुपरस्टार ऑलराउंडर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होगा. मोहम्मद नबी बांग्लदेश की इस लीग में वर्ष 2013 से खेल रहें हैं. तब यह सिलहट रॉयल्स की टीम में वेस्ट इंडीज के विस्फोटक ओपनर आंद्रे रसल की जगह शामिल हुए थे क्योंकि आंद्रे रसल को चोंट के चलते लीग से बाहर होना पड़ा था.

मोहम्मद नबी का पहला सीजन गया था शानदार

हैदराबाद द्वारा रिटेन किये जाने के बाद अब मोहम्मद नबी बने बीपीएल में इस टीम के कप्तान 2

 

मोहम्मद नबी ने अपने पहले बीबीएल सीजन में कुल 18 विकेट लिए थे. नबी इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे. दो वर्ष बाद नबी रंगपुर रैंजर्स की टीम के लिए खेलने लगे. इस सीजन में नबी ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाए. नबी ने इस सीजन में 7 विकेट लिए तथा बल्ले से मात्र 37 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद नबी ने बदलीं कई टीमें

हैदराबाद द्वारा रिटेन किये जाने के बाद अब मोहम्मद नबी बने बीपीएल में इस टीम के कप्तान 3
pc: google

इसके बाद एक बार फिर मोहम्मद नबी ने टीम अपनी बदली और अब वो चिट्टागोंग विकिंग्स की टीम में शामिल हो गए. उन्होंने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और इस नयी टीम की तरफ से खेलते हुए 19 विकेट चटकाए. इस साल के सीजन में रेंजर्स द्वारा खरीदे जाने से पहले कोमिला विक्टोरियंस की ने मोहम्मद नबी को साइन किया गया था.

रंगपुर मोहम्मद नबी की अगुवाई में जीतना चाहेगी अपना दूसरा बीपीएल खिताब

हैदराबाद द्वारा रिटेन किये जाने के बाद अब मोहम्मद नबी बने बीपीएल में इस टीम के कप्तान 4

रंगपुर रैंजर्स जिसे पहले रंगपुर राईडर्स के नाम से जाना जाता था, ने अपना इकलौता बीपीएल ख़िताब वर्ष 2017 में जीता था. पिछले साल रंगपुर की टीम प्लेऑफ के आगे नहीं जा पाई थी. मोम्मद नबी की अगुवाई में यह टीम अपना दूसरा बीपीएल ख़िताब जरूर जीतना चाहेगी.