IPL 2018: केकेआर को लगा एक और तगड़ा झटका,चोट के कारण यह युवा गेंदबाज हुआ इस सीजन के आईपीएल से बाहर 1

इण्डियन प्रीमियर लीग के कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है,जिसमेें टीम के युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। अंडर 19 टीम के अहम गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के बाहर होने के बाद अब केकेआर में 18 वर्षीय कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसशिह कृष्ण को जगह दी गयी है।

चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: केकेआर को लगा एक और तगड़ा झटका,चोट के कारण यह युवा गेंदबाज हुआ इस सीजन के आईपीएल से बाहर 2

आपको बता दे,  युवा तेज गेदबाज कमलेश नागरकोटी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। हालांकि उनकी बेस प्राइस महज 20 लाख थी। ऐसे में यह अन्दाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता था कि केकेआर टीम के लिए यह युवा गेंदबाज कितना अहम साबित हो सकता था।

IPL 2018: केकेआर को लगा एक और तगड़ा झटका,चोट के कारण यह युवा गेंदबाज हुआ इस सीजन के आईपीएल से बाहर 3

अब नागरकोटी के चोटिल होने के बाद केकेआर के लिए मुसीबतों का पहाड़ टूट गया। हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है कि उन्हें किस तरह की चोट का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण इस महत्वूर्ण टूर्नामेंट से उन्हें पूरी तरह से बाहर होना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

नागरकोटी की जगह मिली इस गेंदबाज को जगह

IPL 2018: केकेआर को लगा एक और तगड़ा झटका,चोट के कारण यह युवा गेंदबाज हुआ इस सीजन के आईपीएल से बाहर 4

इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम चोटिल हो चुके कमलेश नागरकोटी की जगह जिस तेज गेदंबाज को जगह दे रही है वह कर्नाटक के युवा गेंदबाज प्रसशिह कृष्ण होंगे।

पहले भी लग चुका है केकेआर को झटका

IPL 2018: केकेआर को लगा एक और तगड़ा झटका,चोट के कारण यह युवा गेंदबाज हुआ इस सीजन के आईपीएल से बाहर 5

आपको बता दे, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को तेज गेंदबाज के रूप में कमलेश नागरकोटी पहले ऐसे गेदंबाज नहीं थे,जो चोटिल होने की वजह से इस आईपीएल सीजन से बाहर हुए है। इसके पहले टीम के ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर तेज गेंदबाज ये दूसरा झटका मिलता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि आऩे वाले समय मे ंकोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस झटको  से किस तरीके से उबर पाती है।