नजम सेठी

दुनियाभर भारत में आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए पाकिस्तान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजत शुरू किया था. इस लीग का कल रात फाइनल मुकाबला भी खेला गया जिसमें लाहौर कलंदर को 1 रन की नजदीकी जीत मिली. इस जीत के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है. उनके अनुसार पीएसएल ने एक बार फिर आईपीएल को पीछे छोड़ते हुए काफी बड़ी कामयाबी हासिल की है.

पीएसएल ने हासिल की ज्यादा रेटिंग – नजम सेठी

नजम सेठी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए नजर आते रहे है. हाल ही में एशिया कप मेजबानी के विवाद के बाद अब उन्होंने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. नजम सेठी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है की पीएसएल ने डिजिटल रेटिंग में आईपीएल में कोसो पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा की आईपीएल की डिजिटल रेटिंग जहाँ 130 मिलियन थी वही पीएसएल की रेटिंग 150 मिलियन को पार कर चुकी है. उन्होंने कहा,

“आप यकीन करें मुझे, अभी आधा ही पीएसएल हुआ था… तो मैंने पूछा की हमारी डिजिटल रेटिंग का क्या है तो उन्होंने कहा की जिओ टीवी पर तो उसको पॉइंट्स 5 या पॉइंट्स 6 रेटिंग आती थी तो उसकी 11 से ज्यादा आ रही है. तो आप खुद सोच लीजिये टीवी रेटिंग कहा पहुँच गयी थी.”

“इसके  अलावा जो डिजिटल रेटिंग थी इसको लेकर जो हमने जानकारी मिली है वो 150 मिलियन से ज्यादा थी ये कोई छोटी बात नहीं है. इसी स्टेज पर आईपीएल की डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन के करीब थी और हमारी 150 मिलियन से भी ज्यादा है. यह पाकिस्तान की कामयाबी है.”

वायरल वीडियो

शाहीन अफरीदी ने लगातार दूसरी बार जीती ट्राफी

PSL ने IPL को व्यूरशिप में पीछे छोड़ रचा इतिहास, खुद PCB अध्यक्ष ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए दी जानकारी 1

पीएसएल के फाइनल मुकाबले की बात करे तो लाहौर कलंदर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. मिर्ज़ा बेग 30 रन और फकर ज़मान 39 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद नंबर तीन पर शफीक ने 40 गेंदों में 65 रन बनकर टीम को मजबूत किया. लेकिन मिडल आर्डर के पूरी तरह बिखरने के बाद निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने सिर्फ 15 गेंदों में 44 रन बनकर टीम का स्कोर 200 पहुँचाया.

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान की शुरुआत भी अच्छी रही. मोहम्मद रिजवान ने 23 गेंदों में 34 रन और राईली रूसो ने 32 गेंदों में 52 रन बनकर टीम को जीत दिलवाने की कोशिश की पर ऐसा नहीं हो सका और अंत में मुल्तान की टीम लक्ष्य से सिर्फ 1 रन पीछे रहते हुए मैच को हार गयी. बता दें शाहीन अफरीदी ने लगातार दूसरी बार ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया है.