कुछ दिन पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिनर गेंदबाज सुनील नरेन को बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी के लिए आईपीएल खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद उनका चेन्नई स्थित परिक्षण केंद्र में परिक्षण किया गया, जिसका रिजल्ट आने के बाद बीसीसीआई ने नरेन को ऑफ़ स्पिन करने पर रोक लगा दिया.

गौरतलब है, कि नरेन 2012 और 2014 में आईपीएल के विजेता रहे, और इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी नरेन ने, अब जब नरेन को बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है, तो कोलकाता ने उनकी जगह हॉग को टीम में शामिल किया और हॉग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक खेले गये 2 मैचो में 5 विकेट लिए है.

Advertisment
Advertisment

अभी भी कोलकाता को नरेन की कमी महसूस हो रही है, नरेन को लेकर भारत के ओपनर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का कहना है, कि यह वास्तव में नरेन के लिए कड़ी परीक्षा का समय है, लेकिन वो कठिन परिश्रम करने वाला खिलाड़ी है, और जल्द ही दमदार वापसी करेगा.

उन्होंने कहा-

“नरेन के इस तरह प्रतिबंधित होने से निश्चित रूप से हम विचलित हुए है, हमारी टीम काफी संगठित है, उसका टीम को काफी योगदान रहा है, और मुझे विश्वास है, एक दिन वो जरुर दमदार वापसी करेगा.”

हो सकता है, नरेन आज बंगलौर के खिलाफ मैच में वापसी करे, लेकिन इसकी सम्भावना काफी कम ही है.

Advertisment
Advertisment

उथप्पा ने हॉग और नरेन को लेकर कहा, कि-

“दोनों अलग तरह के गेंदबाज है, दोनों की गेंदबाजी शैली बिलकुल अलग है, हॉग के आने से हमारी गेंदबाजी आक्रमण काफी तेज हुआ है, और अगर ऐसे में नरेन भी अच्छी वापसी करता है, तो हमारा गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतर हो सकता है.”