क्या 16 साल के ही हैं नसीम शाह? पुराने आर्टिकल में हो रहा सच्चाई का खुलासा 1

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया है। 16 वर्षीय नसीम को मोहम्मद अब्बास जैसे गेंदबाज को बेंच पर बैठकर खेलने का मौका मिला है। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले उनकी मां का निधन हो गया था। उन्होंने अपने घर न लौटकर टीम के साथ जुड़े रहने सही समझा। इसके लिए उनकी तारीफ भी हो रही है।

गति से किया प्रभावित

नसीम शाह

नसीम शाह ने अपने टेस्ट डेब्यू में गति से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने पहले ही ओवर में कई गेंदें 145 किमी प्रति घंटे से तेज फेंकी। तेज गेंदबाज के खिलाफ खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया।

Advertisment
Advertisment

7वें ओवर में नसीम ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया था लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल दिया। बिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने 16 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उनकी गति की वजह से दिग्गजों ने जमकर तारीफ की।

क्या 16 साल के हैं नसीम शाह?

नसीम शाह

दुनिया में कई गेंदबाज हैं, जो इस गति से गेंदबाजी करते हैं। नसीम शाह की तारीफ इस वजह से ज्यादा हो रही है क्योंकि उनकी उम्र 16 साल है। 16 साल की उम्र का गेंदबाज अंडर-19 टीम में भी जगह बनाने में जूझता दिखता है।

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर रहे, शाहिद अफरीदी का नाम भी उम्र की धांधली में आ चुका है। जब उन्होंने डेब्यू किया था तो उनकी उम्र 16 साल बताई गयी थी लेकिन अपनी किताब में उन्होंने बताया कि डेब्यू के समय वह 19 साल के थे।

पुराना आर्टिकल वायरल

क्या 16 साल के ही हैं नसीम शाह? पुराने आर्टिकल में हो रहा सच्चाई का खुलासा 2

पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट DAWN का 2016 का आर्टिकल वायरल हो रहा है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज एंडी रोबर्ट्स ने इसमें कहा था कि “मुझे कहना होगा कि मुझे नसीम नाम का एक युवा तेज गेंदबाज बहुत पसंद है। वह अभी 16 साल का है।”

Advertisment
Advertisment

यदि आप कुछ और खोज करते हैं, तो ट्वीट्स और यूट्यूब वीडियो हैं, जिसमें क्वेटा ग्लेडिएटर्स स्क्वाड के हिस्से के रूप में, शाह को 17 वर्षीय के रूप में उल्लेख किया गया है।