श्रीलंका में इन इन दिनों लंका प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। जिसमें पाँच टीमें हिस्सा ले रहीं है। कल यानी 30 जुलाई को लंका प्रीमियर लीग का पहला मुक़ाबला खेला गया। पहले मुक़ाबले में जाफना किंग और कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीमें आमने सामने थीं। जाफना किंग्स की कमान श्रीलंका के दिग्गज ऑल राउंडर थिसारा परेरा सँभाल रहे थे।
तो वहीं कोलंबो की कमान निरोसन डिकावेला के हाथों में थी। मुक़ाबले में थिसारा परेरा की टीम जाफ़ना किंग्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 21 रनों से मुक़ाबला हारकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। मुक़ाबले में एक पुरानी दुश्मनी भी सामने आई जिसमें पाकिस्तानी और अफ़ग़ानिस्तानी खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर हो रहा है।
रहमनुल्लाह ग़ुरबाज़ और नसीम शाह में झड़प हुई
कल से शुरू हुई लंका प्रीमियर में पहला मुक़ाबला बड़ा ही रोमांचक हुआ। निरोषण डिकवेला की टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत के जाफना किंग्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाज़ी करने आई जाफना किंग्स की और से सलामी जोड़ी के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ और निशान मधुसंका आए।
कोलंबो स्ट्राइकर्स तीसरा ओवर लेके आये नसीम शाह ओवर की चौथी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने दोबारा वही कोशिश की और आउट हो गए। इसके बाद नसीम शाह उनके पास गए और विकेट लेने का जश्न मनाने लगे। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने उनके काँधे को थपथपाया और पवेलियन लौट गए। इस पूरे वाक़ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
Naseem Shah took revenge from Gurbaz🔥👿 #LPL2023 pic.twitter.com/B1FKoKqn9v
— Peace Striver❤️🩹 (@peace_striver) July 30, 2023
लंका प्रीमियर लीग : क्या रहा मैच का हाल
जाफ़ना किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तौहीद रिदोए के अर्धशतक की बदौलत बोर्ड पर 171 रन लगाए। जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक के बल्लेबाज़ी नहीं कर पाये। कप्तान निरोसन डिकवेला के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नहीं चला। पूरी टीम मात्र 152 रन पर ढेर हो गई। जाफना किंग्स ने 21 रनों से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।
Also Read : वर्ल्ड कप 2023 से केएल राहुल का बाहर होना तय, ये खिलाड़ी करने जा रहा रिप्लेस