स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नासिर जमशेद पर लगाया 10 साल का बैन 1

स्पॉट फिक्सिंग के मामले पाकिस्तान क्रिकेट का पीछा नही छोड़ रहे हैं. अब पाकिस्तानी खिलाड़ी नासिर जमशेद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्पॉट फिक्सिंग मामले में 10 साल के लिए बैन कर दिया गया है. अभी कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शह्जेब हसन पर स्पॉट फिक्सिंग के चलते एक साल का बैन लगया गया था.

नासिर जमशेद पर लगा 10 साल का बैन

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज नासिर जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया है. जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) में फिक्सिंग करने का आरोप लगा था.

स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नासिर जमशेद पर लगाया 10 साल का बैन 2

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) द्वारा आरोप पात्र जारी कर जमशेद पर 6 आरोप लगाए गए थे. इसके बाद जमशेद से इस पर जवाब माँगा गया था. मगर कोई स्पष्ट जवाब के ना चलते अब पीसीबी ने निर्णय लेते हुए 10 साल का बैन लगा दिया है.

28 वर्षीय जमशेद का इस बैन के बाद लगभग क्रिकेट करियर ख़त्म हो चुका है. नासिर जमशेद ने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट 48 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं. 48 वनडे मैचों में नासिर ने 31.51 की औसत से 1418 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है. जबकि इस दौरान
नासिर ने 3 शतक और 9 अर्द्धशतक लगाए हैं. 18 टी-20 मैचों में नासिर ने 21.35 की औसत से 363 रन बनाए. इस दौरान नासिर की स्ट्राइक रेट 113.43 रही. उन्होंने दो अर्द्धशतक लगाए हैं.

Advertisment
Advertisment

6 दिसम्बर 1989 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे नासिर जमशेद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वनडे क्रिकेट के जरिए 2008 में डेब्यू किया था. यह मैच ज़िम्बाम्वे के खिलाफ कराची में खेला गया था. जबकि अपना अंतिम वनडे मैच नासिर ने 2015 में यूएई के खिलाफ खेला था.

वहीं जमशेद ने जो दो मात्र टेस्ट मैच खेले हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेले थे. जिसमें उन्होंने सिर्फ 51 रन ही बनाए. इन दो टेस्ट मैचों के बाद नासिर दोबारा टीम में जगह नही बना पाए.