WATCH : आस्ट्रेलिया से घर पहुचे टी नटराजन, तो फैंस ने धमाकेदार अंदाज में किया स्वागत 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, उन्ही खिलाड़ियों में एक नाम टी नटराजन का भी था। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के लिए वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज में जलवा बिखरने के बाद जब टी नटराजन घर लौटे तो उनका जमकर स्वागत किया गया। नटराजन का घर लौटने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

घर लौटे नटराजन, हुआ स्वागत

टी नटराजन

Advertisment
Advertisment

टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे से जब घर लौटे तो उनके गांव चिन्नापामपट्टी पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें माला पहनाई गई और रथ में बैठाकर सड़कों पर उनकी यात्रा निकली, नटराजन के स्वागत की इस यात्रा में लोगों ने बड़ी संख्या मौजूद थी। भारी संख्या में जुटकर लोगों ने अपने नए सितारे की अगवानी की।

भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन जब ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे तब शायद उन्होंने सपनें में भी नहीं सोचा होगा, कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद उनके घर उनका इस तरह का स्वागत किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नटराजन का चयन बतौर नेट बाॅलर के रूप में हुआ था। लेकिन खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के बाद उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत की जर्सी पहनने का मौका मिला।

सहवाग ने भी ट्वीट किया वीडियो

WATCH : आस्ट्रेलिया से घर पहुचे टी नटराजन, तो फैंस ने धमाकेदार अंदाज में किया स्वागत 2

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टी नटराजन का विडिओ शेयर किया, और वीरेंद्र सहवाग ने लिखा-

Advertisment
Advertisment

“स्वगत न करोगे?
यह भारत है। यहां क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है। यह बहुत कुछ है। नटराजन का सलेम जिले के चिन्नापम्पपट्टी गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। क्या अविश्वसनीय कहानी है।”

नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल

WATCH : आस्ट्रेलिया से घर पहुचे टी नटराजन, तो फैंस ने धमाकेदार अंदाज में किया स्वागत 3

टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 1 टेस्ट में 3 विकेट, 3 टी-20 में 6 विकेट। जबकि एक वनडे मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके। टी नटराजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह आने वाले लंबे समय तक टीम का हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि उनकी जगह टेस्ट टीम में पक्की नहीं हुई।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.