IPL 2022- राजस्थान रॉयल्स ने नाथन कुल्टर नाइल के बाहर होने के बाद इस खतरनाक ऑलराउंडर को दी जगह 1

क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का रोमांच जारी है। इस सीजन में अब कारवां प्लेऑफ में जगह बनाने के रोचक मोड़ पर खड़ा है। प्लेऑफ में अब तक गुजरात टाइटंस ने अपना नाम दर्ज करना लिया है, जिसके बाद बाकी बचे 3 स्थानों के लिए होड़ जारी है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें प्रबल

आईपीएल के इस सीजन में ये रोमांचक दौर है, जहां प्लेऑफ के लिए बचे 3 स्थानों के लिए 7 टीमें रेस में हैं। जिसमें एक टीम राजस्थान रॉयल्स की भी है। राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन रहा है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- राजस्थान रॉयल्स ने नाथन कुल्टर नाइल के बाहर होने के बाद इस खतरनाक ऑलराउंडर को दी जगह 2

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 1 जीत दूर हैं, जो 1 जीत हासिल करने ही लगभग प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे। उन्हें अब इस सीजन में 2 मैच और खेलने हैं।

नाथन कुल्टर नाइल का रिप्लेसमेंट चुना रॉयल्स ने

पिछले करीब डेढ़ महीनों से चल रहे आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की चोट के काफी दिनों के बाद आखिरकार रिप्लेसमेंट चुन लिया है।

IPL 2022- राजस्थान रॉयल्स ने नाथन कुल्टर नाइल के बाहर होने के बाद इस खतरनाक ऑलराउंडर को दी जगह 3

Advertisment
Advertisment

नाथन कुल्टर नाइल इस आईपीएल की शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर हैं, जिन्हें इस सीजन केवल 1 मैच खेलने का मौका मिला। लंबे इंतजार के बाद अब राजस्थान रॉयल्स ने उनके रिप्लेसमेंट को चुना है, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कार्बिन बॉश को मौका दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को किया अपने साथ

इस सीजन की शुरुआत में ही कुल्टर नाइल को कॉफ इंजरी हो गई थी, जिसके बाद अब वो इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो गए। उनके बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उनके स्थान पर शनिवार देर रात को कॉर्बिन बॉश को अपनी टीम में शामिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश की बात करें तो वो टी20 क्रिकेट में अब तक 30 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं। बॉश की बात करें तो वो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्हें रॉयल्स ने 20 लाख की बेस प्राइज के साथ अपने पाले में किया।