इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा कहा अगर वनडे टीम में नहीं मिलती जगह तो ले लेता संन्यास 1
Australia's batsman James Faulkner (2nd R) and (2nd L) shakes hands with Indian players after the third one-day international cricket match between India and Australia at the MCG in Melbourne on January 17, 2016. AFP PHOTO / Saeed KHAN -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE / AFP / SAEED KHAN (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

19 सितम्बर से भारतीय सरजमी पर विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी 15 सदस्यी टीम का चयन कर लिया था.

ऑस्ट्रेलिया टीम की इस 15 सदस्यी टीम में एक चयन काफी चौकाने वाला रहा जो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल का था. नाथन लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. मगर भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओ ने नाथन की वापसी कराई है.

Advertisment
Advertisment

नाथन ने कहा लेने वाला था संन्यास

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा कहा अगर वनडे टीम में नहीं मिलती जगह तो ले लेता संन्यास 2

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर ओ नाइल ने वेस्ट मिडिया से बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में अपने चयन की खुशी जताते हुए कहा “मैं बहुत खुश हूं कि चयनकर्ताओ ने मुझ पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है और अब मैं इस मिले मौके पर खुद को साबित करना चाहता हूं.”

”वैसे सच बताऊ तो मैंने टीम में वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी और संन्यास लेने के फैसले में विचार कर रहा था, क्योंकि मैं देख रहा था कि हमारे मुख्य चयनकर्ता ग्रेग चैपल युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे थे और मुझे साल के अनुबंध से भी बाहर कर दिया था इसलिए मुझे अपने चयन की बिलकुल उम्मीद नहीं थी.”

Advertisment
Advertisment

पोंटिंग भी कर चुके है नाथन की तारीफ 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा कहा अगर वनडे टीम में नहीं मिलती जगह तो ले लेता संन्यास 3

ऑस्टेलिया को दो बार विश्वकप जीताने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया. काम को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा नाथन कुल्टर ओ नाइल एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं मगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट उसे कुछ समय के लिए भूल गया था, क्योंकि वह बहुत ज्यादा चोटों से जूझ रहा था.”

”मैं नाथन कुल्टर नाइल के आईपीएल व हालिया प्रदर्शन से बेहद खुश हूँ इसलिए मैं चाहता था कि उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिले इसलिए मैंने ऑस्टेलियाई चयनकर्ताओ से भी कहा कि उन पर नजर रखे अगर वो फिर से ऑस्टेलिया के लिए खेलता है, तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि वह बहुत ही मेहनती है और उसमे सीखने की भी काफी ललक है.”

खेल चुके है 16 वनडे और 17 टी20 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा कहा अगर वनडे टीम में नहीं मिलती जगह तो ले लेता संन्यास 4

ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर ओ नाइल ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 वनडे और 17 टी20 मैच खेल चुके है और अपने इस छोटे करियर के दौरान वह वनडे में 27 व टी20 में 21 विकेट ले चुके है.

आईपीएल 10 में भी नाथन कुल्टर ओ नाइल ने कोलकाता नाईट राइडर के लिए खेलते हुए गजब की गेंदबाजी कि और मात्र 6 मैचों में 11 विकेट निकाले थे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul