वीडियो: नाथन लियोन ने लगाया ऐसा छक्का, निराश होकर देखते रह गएं 'विराट कोहली' 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 15 रनों की लीड ले ली है.  तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया कि ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड (72) बनाएं. आखिरी में नाथन लियोन ने 2 चौक्के और एक छक्के कि मदद से थोड़ी तेज पारी खेली.

लियोन ने लगाया छक्का और फिर जो हुआ मजा आ गया

वीडियो: नाथन लियोन ने लगाया ऐसा छक्का, निराश होकर देखते रह गएं 'विराट कोहली' 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन जब बल्लेबाजी करने आएं ऐसा लग रहा था लियोन नहीं फिंच मैदान पर उतरे हो. आते ही 2 चौक्के जड़ दिएं. इसके बाद मोहम्मद शमी को शानदार छक्का जड़ा. ये छक्का जब सीमा रेखा के बाहर गया. मैच देख रहे दर्शक ने क्या शानदार कैच लपका आपको भी वो कैच देखना चाहिए. कोहली ये छक्का देख के थोड़े निराश हो गएं.

यहाँ देखें वीडियो

बारिश के कारण देर से शुरू हुआ मुकाबला 

तीसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण खेल भारतीय समयानुसार सुबह 6.15 बजे शुरू हुआ था. इसके बाद भी बारिश से खेल रुका.कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 191/7 रन बनाए. ट्रेविस हेड (61) और मिशेल स्टार्क (8) क्रीज पर थे.

Advertisment
Advertisment

दूसरे दिन पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे थी

दूसरे दिन भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. ईशांत शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की ओर से बनाई गई पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे थी.

मो. शमी ने दो लगातार गेंदों पर लिया विकेट 

ट्रेविस हेड (72)  और जोश हेजलवुड (0) को मो. शमी ने दो लगातार गेंदों पर लौटाया. दोनों कैच ऋषभ पंत ने पकड़े. इसके साथ ही पंत ने पारी में छह कैच लपके. भारत को 15 रनों की बेशकीमती बढ़त मिल गई. बारिश की वजह से भारतीय टीम कि पारी देरी सी शुरू हुई.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके