इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन को है इन खिलाड़ियों के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भरोसा 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने ही देश की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ में खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी को पुख्ता कर दिया है। इंग्लैंड की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने को लेकर जी जान लगा रहा है।

इंग्लैंड टीम इस बार दिख रही है मजबूत

Advertisment
Advertisment

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम करने की तलाश में इंग्लैंड को इस बार दावेदार माना जा सकता है। ओएन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम हर मामले में मजबूत नजर आ रही है। इंग्लैंड टीम की मजबूती का सबसे बड़ा कारण उनकी टीम में ऑलराउंडर्स की फौज है, इनमें बेन स्टोक्स के अलावा क्रिस वोक्स, मोइन अली, आदिल रशीद हैं, जो गेंद के साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा सकते हैं। साथ ही टीम की बल्लेबाजी में जैसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, कप्तान ओएन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर जैसे जबरदस्त बल्लेबाज हैं।इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने वनडे क्रिकेट में इस बड़े गेंदबाज को टीम में चुने जाने मांग की

कप्तान मोर्गन को है बैंटिंग लाइन-अप पर विश्वास

इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन अपनी टीम की बल्लेबाजी क्रम से बहुत खुश हैं। मोर्गन ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मोर्गन ने कहा कि “बेन स्टोक्स के आ जाने के साथ ही हमें एक और ऑलराउंडर मिल जाएगा ऐसे मोइन सातवें नंबर पर आएंगे।हमारी बल्लेबाजी सात नंबर तक तो बहुत ज्यादा अच्छी है।  मैं यकीन नहीं कर सकता, कि हमारे पास सातवें क्रम पर भी ऐसे बल्लेबाज है, जो 40 गेंदो तक का सामना कर सकते हैं। ऐसे में आप मैच जीतेंगे जब आपकी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना योगदान देने लगे।”

बैंटिंग लाइन-अप है बहुत मजबूत

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान मोर्गन ने कहा कि “आप गारंटी नहीं दे सकते कि किस तरह की इनका उपयोग करेंगे। हमारे पास वास्तव में बहुत ज्यादा मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। खासकर जब स्टोक्स वोक्स और बटलर टीम में वापस आ जाएंगे। ऐसे में क्रिस वोक्स आठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो इसे सही साबित करना मुश्किल हो जाएगा।”इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया ऐसा कारनामा, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलता है