आखिरी मैच में नेहरा ने जताई थी ये आखिरी इच्छा,कोहली ने ऐसे किया पूरा 1

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मैच में मेजबान भारतीय टीम ने पहली बार मेहमान किवी टीम को 53 रनों से करारी शिकस्त दे दी। मिली इस शानदार सफलता के बाद टीम ने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को एक यादगार विदाई दी।

टीम से मिली यादगार विदाई

Advertisment
Advertisment

आखिरी मैच में नेहरा ने जताई थी ये आखिरी इच्छा,कोहली ने ऐसे किया पूरा 2

 

आशीष नेहरा ने मैच के दौरान पहला और आखिरी ओवर फेंका, बावजूद इसके उन्हें एक भी विकेट विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का नहीं मिला। हालांकि ऐसे कई मौके आयें,जब नेहरा की गेंद पर कैच लेने का मौका भारतीय फिल्डरों का मिला, लेकिन दुर्भाग्यवश कोई कैच नहीं ले पाया। नेहरा ने 4 ओवर में 29 रन दिए।

जब कोहली ने पूरी की आखिरी इच्छा

Advertisment
Advertisment

आखिरी मैच में नेहरा ने जताई थी ये आखिरी इच्छा,कोहली ने ऐसे किया पूरा 3

मैच के दौरान नेहरा ने विराट कोहली से आखिरी इच्छा जताई थी,जिसे कोहली ने बाकयादा प्लान करके पूरा किया। इस बात का खुलासा खुद नेहरा ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए किया था, जिसमें उन्होंने विराट से अंतिम ओवर कराने की इच्छा जाहिर की थी। कोहली ने नेहरा की इच्छा का सम्मान करते हुए आखिरी ओवर डालने की इजाजत दे दी। इस ओवर में नेहरा ने 7 रन दिए और भारतीय टीम को न्यूजीलैण्ड के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

जब भावुक हो गए नेहरा

आखिरी मैच में नेहरा ने जताई थी ये आखिरी इच्छा,कोहली ने ऐसे किया पूरा 4

अंतिम ओवर फेंकते समय नेहरा भावुक नजर आए,जैसे-जैसे वह ओवर को समाप्त करने की ओर बढ़ रहे थे,वैसे -वैसे नेहरा भावुक होते चले गए। जैसे ही उन्होंने अपने आखिरी ओवर के साथ मैच का आखिरी ओवर की खत्म किया, दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट प्रशंसक एक साथ नेहरा के सम्मान में खड़े हो गए और नेहरा को भावपूर्ण विदाई दी।

मीडिया से मुखातिब होकर कह दी दिल की बात

आखिरी मैच में नेहरा ने जताई थी ये आखिरी इच्छा,कोहली ने ऐसे किया पूरा 5

अपने आखिरी अर्न्तराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नेहरा ने कहा कि,

“मैं निश्चित रूप से खेल को मिस करूंगा। अब यह सब मेरे लिए हमेशा के लिए एक यादगार लम्हा रह जाएगा। एक ऐसा समय हर क्रिकेटर के जीवन में आता है,जब उसे अपने नीली जर्सी को उतारनी पड़ती है। मेरे लिए यह सही समय था।

मैने अपने 20 साल के क्रिकेट कैरियर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। मैने अपना पहला गेम साल 1997 में खेला था,जिसके बाद क्रिकेट में कई तरह के नियम बदले गए। मौजूदा समय में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बस इतना कहना चाहूंगा कि आने वाले 7-8 साल का भविष्य काफी बेहतर रहने वाला है।”

देखे ये वीडियो