आशीष नेहरा इस गेंदबाज़ (Bowler) को बताया मौजूदा दौर में नंबर 1, बताई वजह 1

क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ी की अगर बात करें तो हर दौर में कुछ ऐसे गेंदबाज़ (Bowler) ज़रूर होते हैं जो अपनी शानदार गेंदबाज़ी से तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फ़ैंस को अच्छा खासा प्रभावित  करते हैं. फिर चाहे वो बीते समय में ब्रेट ली (Brett Lee) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar हों या फिर मौजूदा समय  में सीनियर क्रिकेटर जेम्स एंडरसन समेत अन्य कई युवा तेज़ गेंदबाज़.

पूर्व भारतीय सीनियर तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने इसी सिलसिले में मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे कुछ  युवा तेज़ गेंदबाज़ों में  से एक गेंदबाज़ को इस वक़्त का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बताया है. नेहरा ने इन गेंदबाज़ों का आकलन पिछले 2-3 साल के प्रदर्शन के आधार पर किया है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लिश टीम की तेज़ गेंदबाज़ी पर बोले आशीष नेहरा

English Bowler

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ नेहरा ने पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड के पेस अटैक में वैरिएशन पर बोलते  हुए कहा कि,

“जब भी हम तेज़ गेंदबाज़ों की बात करते हैं तो इस विभाग में इंग्लैंड के पास कोई कमी नहीं है. बस इंग्लिश कप्तान जो रूट  (Joe Root)को मैदान पर उनका हौसला बढ़ाए रखना होगा ताकि वो बेहतर डिलीवर  कर सकें. मिसाल के तौर पर चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान सीनियर तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ज़्यादा अच्छी फ़ॉर्म में नहीं थे.

यहाँ तक कि उन्होंने पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेला था. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उनकी फ़ॉर्म तो लौटती दिखी लेकिन उन्हें गेंदबाज़ी  काफ़ी देर से दी गई.”

वर्तमान युवा तेज़ गेंदबाज़ों जोफ़्रा आर्चर  सर्वश्रेष्ठ – आशीष नेहरा

आशीष नेहरा इस गेंदबाज़ (Bowler) को बताया मौजूदा दौर में नंबर 1, बताई वजह 2

इसके बाद नेहरा ने जोफ़्रा आर्चर की तारीफ़ में अपने विचार रखते हुए कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“जोफ़्रा आर्चर काफ़ी टैलेंटेड हैं, मैं पूरे विश्वास के साथ ये कह सकता हूँ कि बीते 2-3 साल में जितने भी युवा तेज़ गेंदबाज़ हुए हैं उनमें वो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं. जिस तरह की फ़ॉर्म में वो इस वक़्त और अगर वो अगले टेस्ट के लिए फ़िट रहते हैं  तो इंग्लैंड की टीम को इससे काफ़ी फ़ायदा होगा.” 

बता दें कि जोफ़्रा आर्चर ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2019 में इंग्लैंड में हुए आईसीसी वन-डे विश्व कप से पहले किया था. इंग्लिश टीम उस वक़्त उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करने के लिए काफ़ी उत्सुक थी. उस वक़्त आर्चर की पेस, बाउंस और हाई-आर्म एक्शन ने तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

टेस्ट क्रिकेट में जारी है आर्चर की शानदार फ़ॉर्म

आशीष नेहरा इस गेंदबाज़ (Bowler) को बताया मौजूदा दौर में नंबर 1, बताई वजह 3

अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस फ़ॉर्मेट में 25 वर्षीय इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ 1 अगस्त 2019  से शुरु हुई एशेज़ में अपना डेब्यू किया था. तब से अब तक आर्चर कुल 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन 12 मैचों में उन्होंने 31.21 के एक बेहतर गेंदबाज़ी औसत से कुल 41 विकेट चटका चुके हैं.

अपने टेस्ट करियर में आर्चर 3 बार पारी में 5 विकेट ले चुके हैं. एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 6 विकेट रहा  है. भारत के खिलाफ़ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज  में भी उन्होंने पहले टेस्ट में तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की थी.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...