क्या विदेशों में भी खेला जाएगा आईपीएल? पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया ने दिया ये जवाब 1

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिकेट टी20 लीग है. इस लीग में खिलाडियों पर जम कर पैसों की बारिश होती है और यही वजह है कि दुनिया भर से सभी बड़े बड़े खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने के लिए अपनी नेशनल टीम तक को छोड़ देते हैं. इस लीग की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया ने एक ख़ास सुझाव दिया है. उनका मानना है कि बीसीसीआई को आईपीएल टीमों को ऑफ सीजन में विदेशों में खेलने की अनुमति दे देनी चाहिए. इससे विदेशों में भी आईपीएल का विस्तार हो सकेगा.

आईपीएल को आगे बढ़ाने में मिलेगी मदद

क्या विदेशों में भी खेला जाएगा आईपीएल? पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया ने दिया ये जवाब 2

Advertisment
Advertisment

हाल ही में हुई दो नई टीमों की बोली लगभग 1.5 अरब डॉलर में लगी और इसमें विदेशी कंपनियों ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई थी. ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ से की गई एक बातचीत के दौरान वाडिया ने कहा कि,

“बीसीसीआई को ऑफ सीजन में उन स्थानों पर मैच आयोजित करने पर विचार करना चाहिए, जहां अधिक भारतीय प्रवासी हैं. इससे आईपीएल को आगे बढ़ाने में ही मदद मिलेगी. खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए ऑफ सीजन में तीन से पांच मैच का आयोजन किया जा सकता है.”

मियामी, टोरंटो या सिंगापुर में होने चाहिए मुकाबले

क्या विदेशों में भी खेला जाएगा आईपीएल? पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया ने दिया ये जवाब 3

उन्होंने आगे कहा कि,

“हर साल टॉप चार फ्रेंचाइजी टीम को मियामी या टोरंटो या सिंगापुर में कुछ मैच खेलने की परमिशन मिलनी चाहिए. इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी. यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है. लीग वास्तव में इसकी हकदार है. ये एक अच्छा बिजनेस है, जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं. हमें उस मुकाम तक पहुंचने में 14 साल लगे हैं, जहां लीग होना चाहिए थी. मुझे खुशी है कि आखिरकार ऐसा हुआ है.”