वो देश जिसने युद्ध लड़ने आए फौजियों से सीखा क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया को हराकर मचाया था तहलका 1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शुभारंभ 16 अक्टूबर से होने वाला है। इस टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कुछ टीमों के बारे में बताते हैं और सबसे पहले नेदरलैंड्स की क्रिकेट टीम में बारे में जानते हैं।

नेदरलैंड्स यूरोप का एक देश है। नेदरलैंड्स में फुटबॉल और हॉकी ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं। अगर बात करें नेदरलैंड्स की क्रिकेट टीम की तो अभी तक नेदरलैंड्स ने चार बार 50 ओवर वर्ल्ड कप खेले हैं साथ ही चार बार टी20 वर्ल्ड कप भी खेले हैं। नेदरलैंड्स का बेस्ट प्रदर्शन 2014 में आया तब यह टीम सुपर-10 तक पहुंची थी।

Advertisment
Advertisment

नेदरलैंड्स में क्रिकेट की शुरुआत

वो देश जिसने युद्ध लड़ने आए फौजियों से सीखा क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया को हराकर मचाया था तहलका 2

सभी को ज्ञात है कि ब्रिटिश लोगों ने क्रिकेट को प्रचारित किया वैसा ही नेदरलैंड्स में हुआ। नेदरलैंड्स पर भी ब्रिटेन की वजह से ही क्रिकेट पहुंचा। बता दें कि नेदरलैंड्स की नेशनल टीम ने पहला मैच 1881 में उक्सब्रिज क्रिकेट क्लब इलेवन के खिलाफ खेला। इस दौरान शरलॉक हॉम्स जैसा जासूसी किरदार रचने वाले आर्थर कॉनन डॉयल भी एक क्लब के साथ खेलने गए थे।

जब नेदरलैंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

नेदरलैंड्स क्रिकेट में 1950 के आसपास ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज जैसी टीमों ने यहां का दौरा किया। 1964 में नेदरलैंड्स ने पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराया। बता दें कि उसने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दी। इसके दो साल बाद नेदरलैंड्स को आईसीसी की एसोसिएट सदस्यता मिल गई.

वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स का हाल

वो देश जिसने युद्ध लड़ने आए फौजियों से सीखा क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया को हराकर मचाया था तहलका 3

Advertisment
Advertisment

नेदरलैंड्स ने 1996 में पहली बार 50 ओवर क्रिकेट के वर्ल्ड कप में जगह बनाई उसके बाद 2003, 2007 और 2011 में भी इस टीम ने वर्ल्ड कप खेला लेकिन कभी भी ग्रुप स्टेज को पार नहीं कर सकी।

वहीं नेदरलैंड्स को साल 2008 में टी20 की मान्यता हासिल की है। एक साल बाद ही 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बनाई, फिर 2014, 2016 और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह बनाई और अब आने वाले टी 20 विश्व कप में फिर से खेलने को तैयार है।