Netherlands' 15-man squad announced for World Cup qualifiers

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत के कंधो पर है, जिसकी तैयारी में अभी से ICC और BCCI लग गई हैं. वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिसमें 8 टीमें सीधा क्वालीफाई कर चुकी हैं और इस 8 टीमों में भारत भी शामिल है. हालांकि, दो टीमें अभी क्वालीफाई करनी बाकि हैं और वो दो टीमें वर्ल्ड कप 2023 में वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड के जरीए क्वालीफाई करेंगी. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी लेकिन सिर्फ 2 टीमें ही क्वालीफाई कर पाएंगी.

वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान

Netherlands' 15-man squad announced for World Cup qualifiers

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर से नवंबर तक वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला भारत में खेला जाएगा और उससे पहले वर्ल्ड कप 2023 का क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा जो आगामी 18 जून से 9 जुलाई तक खेला जाएगा. वर्ल्ड कप क्वालीफायर को लेकर नीदरलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि, कुछ अहम खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. दरअसल, इंग्लैड में इस समय काउंटी क्रिकेट चल रहा है और इसी वजह से कॉलिन एकरमैन और रूलोफ वैन डेर मर्व जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

इस देश में होगा वर्ल्ड कप का क्वालीफायर मुकाबला

बता दें कि वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. जिसमें कुल 10 टीमें शामिल होंगी और ये टीमें दो ग्रुप, ग्रुप-ए और ग्रुप-बी विभाजित किए जाएंगी. ग्रुप-ए 5 टीमें होंगी तो वहीं ग्रुप-बी में भी पांच टीमें होंगी. इस 10 टीमों में से केवल 2 टीमें ही भारत में अक्टूबर और नवंबर के महिने में होने वाले वर्ल्ड कप खेल पाएंगी.

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम

वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले के लिए नीदरलैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जो कुछ इस प्रकार हो सकती हैं-

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), लोगन वैन बीक, विक्रम सिंह, मैक्स ओडॉव, विव किंगमा, नूह क्रोस, आर्यन दत्त, तेज निदामनुरु, माइकल लेविट, बास डी लीडे, रयान क्लेन, वेस्ली बर्रेसी, शारिज अहमद, क्लेटन फ्लॉयड, साकिब जुल्फिकार

यह भी पढ़ें-विराट कोहली के फैंस पर भड़के सौरव गांगुली, कहा- ‘ये आखिरी रिमाइंडर है’