Cricket के जगत के 5 ऐसे बल्लेबाज जो कभी नहीं हुए शून्य पर आउट 1

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जिसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है। इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। वैसे तो Cricket के इतिहास में कई महारथी ऐसे हैं जिन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड बनाये हैं तो कई बल्लेबाज ऐसे भी है जिन्हें आजतक किसी भी गेंदबाज ने गोल्डन डक पर आउट न किया हो। आज हम ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बारे में यहां जानेंगे जो अपने करियर में कभी भी गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए हैं।

ये 5 बल्लेबाज नहीं हुए गोल्डन डक का शिकार

Cricket में वैसे तो बल्लेबाजों के नाम कई सारे रिकॉर्ड कायम है लेकिन ऐसे भी कई बल्लेबाज हैं जिन्हें आजतक किसी भी गेंदबाजों ने शून्य पर आउट नहीं कर पाये हैं। आज हम ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में जानेगे जिसमें एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल है।

Advertisment
Advertisment

केप्लर वेसेल्स

Cricket के जगत के 5 ऐसे बल्लेबाज जो कभी नहीं हुए शून्य पर आउट 2

केप्लर वेसेल्स एक ऐसे बल्लेबाज है जो ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के लिए भी खेल चुके हैं। इन्होंने अपने 10 साल के करियर में 109 वनडे में 3367 रन बनाये थे इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले। Cricket के इतिहास में ये ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें किसी भी गेंदबाज ने शून्य के स्कोर में आउट नहीं किया है।

मैथ्यू क्रॉस

Cricket के जगत के 5 ऐसे बल्लेबाज जो कभी नहीं हुए शून्य पर आउट 3

स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मैथ्यू क्रॉस ने कुल 52 वनडे मुकाबले खेलकर 1136 रन बनाये हैं जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है। क्रॉस ने स्कॉटलैंड के लिए साल 2014 से लेकर 2019 तक खेला जिस दौरान ये एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए।

Advertisment
Advertisment

यशपाल शर्मा

Cricket के जगत के 5 ऐसे बल्लेबाज जो कभी नहीं हुए शून्य पर आउट 4

भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने Cricket की दुनिया में एक अलग ही पहचान थे। वर्ल्ड कप 1983 में इन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया के लिए इन्होंने 1978 से लेकर 1985 तक खेलते हुए 42 मैचों में 883 रन बनाये जिसमें 4 अर्धशतक भी जड़े थे। भारत की तरफ से यशपाल शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें कोई भी गेंदबाज ने शून्य पर आउट नहीं पाया है।

पीटर क्रिस्टन

Cricket के जगत के 5 ऐसे बल्लेबाज जो कभी नहीं हुए शून्य पर आउट 5

पीटर क्रिस्टन का वनडे करियर काफी छोटा रहा। इन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 1991 से लेकर 1994 तक खेलते हुए 40 मैचों में 38.02 की औसत के साथ 1293 रन बनाये, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है। अपने इस छोटे से इस Cricket करियर में ये बल्लेबाज भी कभी शून्य पर आउट नहीं हुआ है।

जैक्स रोडलफ

Cricket के जगत के 5 ऐसे बल्लेबाज जो कभी नहीं हुए शून्य पर आउट 6

साउथ अफ्रीका के लिए 2003 से 2006 तक क्रिकेट खेलते हुए जैक्स रोडलफ ने 45 वनडे मुकाबलों में 35.57 की औसत के साथ 1174 रन बनाये जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है। रोडलफ भी साउथ अफ्रीका के उन खिलाड़ियों में शामिल है जिसे Cricket के इतिहास में अबतक किसी भी गेंदबाज ने शून्य पर आउट नहीं कर पाया है।