पढ़ाई में जीरो था यह खिलाड़ी अब है इंग्लैंड का हीरो, पुरे देश को है अब इस पर गर्व 1

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हरा दिया. इस मैच में इंग्लिश टीम का वही खिलाड़ी मैच विनर साबित हुआ जिसे इस मैच से पहले तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे जो रूट की.

पढ़ाई में जीरो था यह खिलाड़ी अब है इंग्लैंड का हीरो, पुरे देश को है अब इस पर गर्व 2

Advertisment
Advertisment

जब इंग्लिश टीम के सभी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर कुलदीप के सामने संघर्ष कर रहे थे तब यह इंग्लिश बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहा था. जो रूट ने कल 113) रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत इंग्लैंड ने भारत के सामने 322 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. यानी कल के मैच के हीरो रूट ही रहे जिन्होनें अपनी टीम को सीरीज में बराबरी पर ला खड़ा किया.

जो रूट का ये 12वां वनडे शतक है और इसी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक मार्कस ट्रेस्कॉथिक ने लगाए थे, अब रूट ने उनकी बराबरी कर ली है. जल्द ही वो उन्हें पीछे छोड़ देंगे.

आपको बता दें जो रूट ने 7 वनडे शतक विदेशी सरजमीं पर बनाए हैं, वहीं इंग्लैंड की धरती पर ये उनका 5वां शतक है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जो रूट ने पहली बार शतक लगाया. जबकि भारत के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार सेंचुरी लगाई है.

पढ़ाई में जीरो था यह खिलाड़ी अब है इंग्लैंड का हीरो, पुरे देश को है अब इस पर गर्व 3
बता दें रूट बचपन के दिनों में पढाई के लिए घर में बहुत डांट खाया करते थे. दरअसल, यह दिग्गज बल्लेबाज पढ़ने में बहुत कमजोर हुआ करता था. पढ़ने के बजाय रूट अक्सर क्रिकेट के मैदान में ही नजर आते थे. जिस वजह से इनके घर वाले इनसे परेशान रहा करते थे.

Advertisment
Advertisment

हालांकि घर में फटकार खाने वाले इस लड़के पर आज के समय में घरवालों को नाज है. आज रूट इंग्लिश टीम के सबसे सफल खिलाड़ी है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए रूट कप्तानी भी करते हैं.