WATCH: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने लांच किया नया मौका-मौका एड, नाराज हो सकता है पाक 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मौजूदा समय में अपने शुरूआती चरण में हैं. जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा हैं, वैसे वैसे फैंस का रोमांच भी बढ़ता जा रहा हैं. वर्ल्ड कप में अभी तक 13 मैच खेले जा चुके हैं और दुनियाभर के खेल प्रेमियों की निगाहें 16 जून को खेले जाने भारत और पाकिस्तान के मैच पर लगी हुई हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मुकाबला रविवार, 16 जून को ओल्ड ट्रैडफॉड, मेनचेस्टर के मैदान पर खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं.

Advertisment
Advertisment

सामने आया नया विज्ञापन 

WATCH: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने लांच किया नया मौका-मौका एड, नाराज हो सकता है पाक 2

भारत और पाकिस्तान यह एक ऐसा मुकाबला हैं, जिसका इंतजार दोनों मुल्कों की आवाम बड़ी ही बेसब्री के साथ करती हैं. एकदिवसीय विश्व कप में अभी तक दोनों देशों का सामना कुल 6 बार हुआ हैं और हर बार भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को धुल चटाई हैं. इस बार भी टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा हैं.

भारत और पाकिस्तान के मैच का उत्साह सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा हैं. जब जब पाकिस्तान की टीम का सामना भारत के साथ होता हैं, तब तब ‘मौका मौका’ नाम का एड बहुत वायरल होता हैं. इस बार भी स्टार स्पोर्ट्स ने इस मैच को लेकर एक बेहद ही शानदार एड बनाया हैं.

बाप बाप होता हैं 

WATCH: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने लांच किया नया मौका-मौका एड, नाराज हो सकता है पाक 3
(AUSTRALIA – Tags: SPORT CRICKET)

स्टार स्पोर्ट्स दिन प्रतिदिन भारत के मैच को लेकर अपने नए नए विज्ञापन लेकर आ रही हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर एक नया एड बनाया हैं. इस एड में एक बांग्लादेशी फैन पाकिस्तान के फैन के पास आता हैं और कहता हैं. भाईजान मौका मौका सातवीं बार… ऑल द बेस्ट…

Advertisment
Advertisment

इस पर पाकिस्तानी समर्थक कहता हैं ‘कोशिश करते रहना चाहिए, क्या हैं ना कि कोशिश करने वाले की हार नहीं होती. एक दिन हम जरुर कामयाब होगे… ऐसा अब्बू कहते हैं.’

इस पर भारतीय फैन हैरानी से देखता हैं और कहता हैं… ‘ऐसा हमने कब कहा..”’

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.