New Team Announced For IND vs AUS ODI Series Rohit Sharma Shreyas Iyer Might miss 1st MATCH

17 मार्च 2023 से भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है, जिसके बाद उस खिलाड़ी का वनडे सीरीज में खेल पाना मुश्किल लग रहा है. वहीं, सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से टीम में नहीं होंगे.

हार्दिक करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

बता दें कि पहले वनडे में रोहित शर्मा कुछ पारिवारिक कारणों से टीम से बाहर रहेंगे. ऐसे में, उनकी जगह हार्दिक पंड्या पहले वनडे में टीम इंडिया की कप्तान करते दिखेंगे. साथ ही इस सीरीज में श्रेयस अय्यर के खेलने पर अभी संयश बना हुआ है. दरअसल, श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में पीठ में दर्द की शिकायत सामने आई थी. जिसके बाद BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें अस्पताल रेफेर किया था.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर पहले वनडे से हो सकते हैं बाहर

क्रिकबज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह बीसीसीआई के बयान में कहा गया कि श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की. वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. ऐसे में, वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. लिहाजा, कप्तान रोहित शर्मा के साथ श्रेयस अय्यर का पहला वनडे मुक़ाबला से बाहर होना तय माना जा रहा है. श्रेयस-रोहित के टीम से बाहर होने के बाद इस सीरीज का स्क्वॉड 16 खिलाड़ियों तक सीमित हो जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

BCCI Announced 18 Members Team India Squad For IND vs AUS ODI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान)-पहले वनडे से बाहर, एस गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (पहले वनडे से बाहर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), आर जडेजा, कुलदीप यादव, सुंदर, चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer