T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, अनुभवी खिलाड़ी को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान 1

टी20 वर्ल्‍ड कप शुरू होने में अब सिर्फ  2 महीने का ही समय बचा है. इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा. ऐसे में टीमों के ऐलान का सिलसिला भी शुरू हो चुका है और इस सूचि में सबसे पहले न्‍यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आने वाले टी 20 वर्ल्‍ड कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान किया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्‍टूबर से 14 नवंबर के बीच होना है. टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी गई है. कुछ समय पहले ही विलियमसन की अगुवाई वाली न्‍यूजीलैंड टीम ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्‍जा किया. वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम 2019 वर्ल्‍ड कप के फाइनल तक भी पहुंची थी.

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, अनुभवी खिलाड़ी को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान 2

टीम में एडम मिल्‍ने को इंजरी कवर के तौर पर शामिल किया गया है. वहीं पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे डेवॉन कॉनवे, मार्क कैंपमेन को भी टीम में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल और टिम सीफर्ट कीवी बल्‍लेबाजी को और मजबूती दे रहे हैं. न्‍यूजीलैंड ने टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर समेत कॉलिन डी ग्रैंडहोम और फिन एलेन को बाहर कर दिया है, लेकिन एशियाई परिस्थितियों को ध्यान में में रखते हुए 34 साल के लेग स्पिनर टॉड एस्‍ले के साथ साथ 2 और स्पिनर ईश सोढ़ी और मिचेल सेंटनर को भी टीम में शामिल किया गया है. यही टीम भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज भी खेलेगी.

न्‍यूजीलैंड टीम ने ट्रेंट बोल्‍ट, टिम साउदी, काइल जेमिसन और लॉकी फर्ग्‍युसन के रूप में 4 फ्रंट लाइन तेज गेंदबाज विकल्पों को भी  शामिल किया है. साउदी को छोड़कर बाकी तीनों तेज़ गेंदबाजों के पास वर्ल्‍ड कप से पहले आईपीएल में अभ्‍यास का काफी समय होगा. बोल्‍ट मुंबई इंडियंस, जेमिसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फर्ग्‍युसन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए नज़र आयेंगे.

टी20 वर्ल्‍ड कप और भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन, टॉड एस्‍टल, ट्रेंट बोल्‍ट, मार्क चैमपैन, डेवॉन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल , काइल जेमिसन, डैरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मिचेल सेंटनर, टिम सिफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्न.

Advertisment
Advertisment