ICC T-20I: वेस्टइंडीज को हरा न्यूजीलैंड बनी विश्व की नंबर- 1 टी-20I टीम, जाने अब कौन से स्थान पर हैं टीम इंडिया 1

न्यूज़ीलैण्ड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड ने अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ न्यूज़ीलैण्ड ने वेस्टइंडीज को 3  मैचों की टी20 श्रखला में 2-0 से मात दी, साथ ही एक बार फिर टी20 क्रिकेट में बादशाहत कायम कर ली है.

सीरीज समाप्ति के बाद आईसीसी टी20 की ताजा जारी रैंकिंग में उसे पहले पायदान पर रखा है, जबकि पाकिस्तान एक बार फिर लुढ़क कर नीचे पायदान पर आ गयी.

Advertisment
Advertisment

भारत से हार कर हुई थी टी20 में नीचे-

ICC T-20I: वेस्टइंडीज को हरा न्यूजीलैंड बनी विश्व की नंबर- 1 टी-20I टीम, जाने अब कौन से स्थान पर हैं टीम इंडिया 2

न्यूज़ीलैण्ड टीम ने नवम्बर में भारत का दौरा किया था, जहां उसने तीन मैचों की एकदिवसीय शृखला के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली थी. भारत ने एकदिवसीय श्रखला 2-1 से नाम करते हुए टी20 श्रंखला में भी जीत दर्ज की थी. भारत ने किवी टीम को 2-1 से मात दी थी. भारत से हारने पर न्यूज़ीलैण्ड टीम अंकों के हिसाब से अपना पहला स्थान गंवा बैठी थी, उसके हारने पर पाकिस्तान टीम को फायदा हुआ था और वह पहले पायदान पर पहुंच गयी थी.

ताजा रैंकिंग में भारत है इस स्थान पर-

Advertisment
Advertisment

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड टीम 2 अंकों की बढ़त लेकर 126 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गयी है, जबकि पाकिस्तान टीम दूसरे स्थान पर आ गयी. वहीं भारतीय टीम अपने पुराने स्थान पर ही कायम है, वह तीसरे पायदान पर स्थित है. भारत के 121 अंक हैं. चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम हैं.

न्यूज़ीलैण्ड ने टी20 में दिया था वनडे जैसा स्कोर-

ICC T-20I: वेस्टइंडीज को हरा न्यूजीलैंड बनी विश्व की नंबर- 1 टी-20I टीम, जाने अब कौन से स्थान पर हैं टीम इंडिया 3

न्यूज़ीलैण्ड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20  मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत की. मुनरो ने इस मैच में  मुनरो ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए सिर्फ 53 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. मुनरो का ये अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक रहा. इस शतक के साथ इस साल सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने हैं.मुनरो के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 237 रन बनाए. मुनरो 53 गेंदो में 3 चौके और 10 छ्क्कों की मदद से 104 रन बनाए.

जवाब में न्यूज़ीलैण्ड टीम पहली ही गेंद से विकेट गंवाते हुए 16.3 ओवर में 124 रन बनाकर आल आउट हो गयी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...