TEST RANKING : भारत को पछाड़ न्यूजीलैंड बनी टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम, देखें टॉप-10 टीमों की लिस्ट 1

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को एक बड़ा झटका दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। लेकिन उसके महज 5 दिन पहले न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से हटा दिया है।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर किया नंबर वन स्थान हासिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisment
Advertisment

TEST RANKING : भारत को पछाड़ न्यूजीलैंड बनी टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम, देखें टॉप-10 टीमों की लिस्ट 2

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसके बाद बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टेस्ट की नंबर एक टीम बन गई है।

भारत को पहले पायदान से किया बेदखल

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब न्यूजीलैंड के 123 अंक हो चुके हैं और वो पहले पायदान पर आ पहुंचे हैं, तो वहीं भारतीय टीम के 121 अंक है जिसके साथ भारत रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम 108 अंक लेकर तीसरे, 107 अंकों के साथ इंग्लैंड चौथे स्थान पर हैं।

Advertisment
Advertisment

वैसे कुल अंकों की बात करें तो न्यूजीलैंड भारत से पीछे है। भारत के 24 मैचों में 2914 अंक हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड के 21 मैचों में 2593 अंक हैं। लेकिन आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग का बादशाह अब न्यूजीलैंड बन चुका है।

न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड में जीती टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान केन विलियम्सन के बगैर खेल रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने इसकी कोई कमी नहीं खेलने दी। इन्होंने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से पराजित किया। इस सीरीज को जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में 22 साल के बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है।

TEST RANKING : भारत को पछाड़ न्यूजीलैंड बनी टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम, देखें टॉप-10 टीमों की लिस्ट 3

इससे पहले साल 1999 में न्यूजीलैंड ने स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में इंग्लैंड को इंग्लैंड में 1-0 से हराया था, तो वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड को 1986 में जेरेमी कॉनवे की कप्तानी में कामयाबी मिली थी। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उन्हें अपने घर में 2014 के बाद किसी टेस्ट सीरीज में मात मिली है।

यहाँ देखें आईसीसी की ताजा रैंकिंग

TEST RANKING : भारत को पछाड़ न्यूजीलैंड बनी टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम, देखें टॉप-10 टीमों की लिस्ट 4