वीडियो: न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले वनडे में लिया हैट्रिक, बैकफुट पर पाकिस्तान 1

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम पर 3 वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में 266 रन बनाये। रॉस टेलर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाये। यूएई की पिच पर 267 का लक्ष्य आसान नहीं होता और ऊपर से न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी। जिसमें टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज हो।

ट्रेंट बोल्ट ने लिया हैट्रिक

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पाकिस्तान पारी के तीसरे ओवर में हैट्रिक हासिल किया। उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर पाकिस्तान के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

Advertisment
Advertisment

ट्रेंट बोल्ट वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले डैनी मोरिसन और शेन बॉन्ड ने कीवी टीम के लिए एकदिवसीय मैच में हैट्रिक हासिल किया था।

दिग्गज बल्लेबाजों को किया आउट

पाकिस्तान पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान को बोल्ड कर दिया। 17 पारियों में एक हजार वनडे रन बनाने वाले जमान का बल्ला एशिया कप से ही खामोश है।

अगली गेंद पर बोल्ट ने टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम को रॉस टेलर के हाथों क्कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को एलबीडबल्यू किया। हफीज ने रिव्यू का इशारा किया लेकिन फिर भी नहीं बचे।

Advertisment
Advertisment

2018 का तीसरा हैट्रिक

ट्रेंट बोल्ड का यह हैट्रिक वनडे क्रिकेट का 46वां हैट्रिक है। वहीं 2018 में तीसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने वनडे में हैट्रिक लिया हो। पिछले महीने की दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक हासिल किया था। वहीं जनवरी में डेब्यू मैच खेल रहे शेहन मदुशंका ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लिया था।