वीडियो : न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर की गेंदबाजी 1

आपने क्रिकेट में कई बार अजीब अजीब वाक्यात होते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी गेंदबाज को हेलमेट लगाकर गेंदबाजी करते हुए देखा है. क्रिकेट के मैदान पर आपने बल्लेबाज़ों को तो लगभग-लगभग हर मैच में हेलमेट लगाकर बल्लेबाज़ी करते देखा होगा. फील्डिंग के दौरान भी शॉर्ट लेग पर खड़ा फील्डर और विकेटकीपर भी हेलमेट पहनते हैं.

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर की गेंदबाजी

वीडियो : न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर की गेंदबाजी 2

लेकिन मैच में एक ऐसी अजबो-गरीब घटना घट गई जो शायद ही दुनिया ने पहले कभी देखी हो आज हम आपको ऐसा ही अजीबोगरीब वाकया बताते हैं जिसने दर्शकों तथा खिलाडियों सहित फील्ड पर मैजूद अंपायर को भी हैरान कर दिया.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के लिए खेल चुकें हैं एंड्रयू

दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एंड्रू एलीस जो न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 15 वनडे तथा 5 टी20 मैच खेल चुकें हैं उन्होंने आज घरेलु क्रिकेट के दौरान हेलमेट पहनकर गेंदबाजी की. एंड्रयू के इस हरकत को सभी हैरान रह गए.

इस वजह से पहनते हैं हेलमेट

37 साल के बार्नेस ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक के बल्लेबाजों से खुद को बचाने के लिए हेलमेट पहना था। उनके कोच ने बताया कि गेंदबाजी करते समय एंड्रयू गेंद डालने के बाद तुरंत नीचे झुक जाते हैं, जिसकी वजह से उनका सिर आगे की ओर आ जाता है. जो उनके लिए खतरा साबित हो सकता है. अगर कोई बल्लेबाज उस वक्त स्ट्रेट ड्राइव या फिर करारा शॉट लगाता है, तो उनके सिर में चोट लग सकती है.

पिछले साल लगी थी चोट

इस मैच में एंड्रयू ने ऐसा हेलमेट पहन रखा था जो बेसबॉल खेलने के दौरान पहना जाता है. यह मैच बुधवार को फोर्ड ट्रोफी टूर्नामेंट में कैंटरबरी तथा नौदर्न डिस्ट्रिक के बीच खेला जा रहा था. आपको बता दें की पिछले टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी करते हए गेंद लगी थी जिसके कारण वह इस मैच में हेलमेट पहनकर गेंदबाजी करते दिखाई दिए.