भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बहुत बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. अब फैन्स भी टीम पर सवाल उठा रहे हैं. भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले टेस्ट मैच के दौरान बहुत प्रभावहीन रही थी. अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा हैं की यदि ये 2 तेज गेंदबाज मौजूद होते तो नतीजे अलग हो सकते हैं.
संजय मांजरेकर ने कहा ये 2 गेंदबाज बदल सकते थे नतीजे
वेलिंगटन के मैच में जिस तरह से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो ने गेंदबाजी की. उसके बाद से उनके फॉर्म पर सवाल भी उठने लगे थे. यही हाल क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दूसरी पारी के दौरान भी रहा. जहाँ मात्र जसप्रीत बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. हालाँकि अब पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर से एक फैन विग्नेश मुरली ने पूछा कि क्या भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की मौजूदगी से फर्क पड़ता तो संजय ने कहा कि
” भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की गेंदबाजी शैली उन परिस्थितियों के लिए अधिक अनुकूल थी जो हमें न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान देखने को मिली थी. गेंदबाज के रूप में कॉलिन डी ग्रैंडहोम का ही मैच में प्रभाव ही देख लें.”
Bhuvi and Chahar’s bowling styles were more suited to the conditions we had for the Tests. Look at DeGrandhomme’s effectiveness as bowler. 😊 https://t.co/caOsoyRxBN
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 2, 2020
बुरा हाल रहा भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में
टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत दर्ज किया लेकिन एकदिवसीय सीरीज में बुरी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फैन्स को टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं. वेलिंगटन के टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि क्राइस्टचर्च के मैच में उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरे मैच में एक समय में भारतीय टीम मैच में वापस आ गयी थी. लेकिन एक बार फिर से भारतीय टीम के बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और जिसके कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह से कोहली के कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.
अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा मुकाबला
घरेलू मैदान पर अब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 12 मार्च को होना है. अब इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजी को बहुत सुधार करना होगा. जसप्रीत बुमराह को अब फॉर्म में जल्द ही वापसी करना होगा. उसके अलावा भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी इस सीरीज के दौरान हो सकती हैं. जिनके फॉर्म पर सबकी नजर होगी.