SL vs NZ: तीसरे दिन का खेल खत्म न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गँवा कर 177 रनों की बढ़त हासिल, श्रीलंका मजबूत स्थिति में 1

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच इस समय श्रीलंका में ही 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है. इस मैच में आज तीसरे दिन का खेल खेला गया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस मैच का चौथा दिन खेला जायेगा.

तीसरे दिन का खेल खत्म श्रीलंका मजबूत स्थिति में

श्रीलंका

Advertisment
Advertisment

इस टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका की टीम 7 विकेट गँवा कर 227 रन बना चुकी थी. दुसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला और सुरंगा लकमल खेल रहे थे. आज दिन के शुरुआत में श्रीलंका ने सधी हुई शुरुआत की और पहले कुछ ओवर आसानी से निकाल लिए.

सुरंगा लकमल के आउट होने के बाद भी निरोशन डिकवेला ने एक छोर संभाले रखा और मैच में 61 रनों की पारी खेली. जिसके मदद से श्रीलंका ने पारी समाप्त होने तक 267 रन बना लिए थे और न्यूजीलैंड की टीम पर 18 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गँवा बनाए 195 रन

SL vs NZ: तीसरे दिन का खेल खत्म न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गँवा कर 177 रनों की बढ़त हासिल, श्रीलंका मजबूत स्थिति में 2

मैच की तीसरी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 25 रनों पर 3 विकेट गँवा दिया था. जिसमें कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर का विकेट भी शामिल था. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने 45 रन बनाए. लेकिन उसके बाद दोबारा कुछ विकेट जल्दी-जल्दी में गिर गये.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने टिम साउथी के साथ 54 रनों की पार्टनरशिप की. दिन का खेल खत्म होने तक बीजे वाटलिंग 63 रन बना कर और विलियम सोमरविले 5 रन बना कर खेल रहे है, न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट गँवा कर 195 रन बना लिए हैं और श्रीलंका पर 177 रनों की बढ़त बनाई है.

कल खेला जायेगा मैच का चौथा दिन

SL vs NZ: तीसरे दिन का खेल खत्म न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गँवा कर 177 रनों की बढ़त हासिल, श्रीलंका मजबूत स्थिति में 3

गाले में कल मैच का चौथा दिन खेल जायेगा. चौथे दिन खेल के शुरुआत में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के बचे हुए विकेट हासिल करके कम स्कोर चेस करने का प्रयास करना चाहेंगे. वहीं न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर करके श्रीलंका को चौथी पारी में परेशानी में डालना चाहेंगी.