NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 1

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच हेमिल्टन में खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने फिर से वापसी कर ली है और अपने आपको सुखद स्थिति में पहुंचा दिया है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर 101 रन की बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की।

दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की वापसी

पहले टेस्ट मैच को हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने इस दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए मैच के चौथे दिन कप्तान जो रूट के जबरदस्त दोहरे शतक की मदद से बढ़त बनाने के साथ ही न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 2 विकेट भी हासिल कर लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 2

इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन के अपने स्कोर 5 विकेट पर 269 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन 476 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में दिन के खेल के खत्म होने तक 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।

जो रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर बनायी बढ़त

हेमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में तीसरे दिन के स्कोर 269/5 से आगे इंग्लैंड को कप्तान जो रूट और ओली पोप की जोड़ी ले गई। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए बेशकीमती 193 रनों की शानदार साझेदारी कर अच्छी स्थिति में ला दिया।  जो रूट ने जबरदस्त वापसी करते हुए दोहरा शतक जड़ा।

NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 3

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर पहली पारी के आधार पर बढ़त बना ली।  इंग्लैंड ने ओली पोप (75 रन) के रूप में छठा विकेट टीम के स्कोर 455 रन पर खोया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ज्यादा आगे नहीं चल सकी और पूरी टीम 476 के स्कोर पर आउट हुई। रूट ने शानदार 226 रन की पारी खेली। तो न्यूजीलैंड के लिए नील वेगनर ने 5 सफलताएं हासिल की।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 96 रन पर गिरे 2 विकेट

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 101 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बहुत ही खराब शुरुआत रही और पहला विकेट जीत रावल के रूप में 2 रन के स्कोर पर ही गिर गया। रावल खाता भी नहीं खोल सके।

NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 4

इसके कुछ देर बाद पहली पारी में शतक जड़ने वाले टॉम लाथम 18 रन बनाकर टीम के 28 के स्कोर पर आउट हो गए। 2 विकेट 28 रन पर खोने के बाद मुश्किल में दिख रही न्यूजीलैंड को चौथे दिन के खेल के खत्म होने तक अनुभवी बल्लेबाज कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने कोई झटका नहीं लगने दिया। न्यूजीलैंड ने दिन के खेल के खत्म होने तक 2 विकेट पर 96 रन बना लिए। उस समय विलियम्सन 37 रन और टेलर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 5 NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 6

NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 7

NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 8

NZ vs ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद मैच में वापस आया इंग्लैंड, देखे चौथे दिन का पूरा हाल 9