आईसीसी टेस्ट की ताज़ा रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को पछाड़ा, भारतीय टीम नंबर एक पर कायम 1

बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुयी टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमे पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड की टेस्ट रैंकिंग के बीच अदला बदली हो गयी है. आईसीसी के द्वारा आई इस ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड 5वें पर और पाकिस्तान 6ठे पर नज़र आ रही है. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एकलौते टेस्ट के समय में हुआ परिवर्तन, अब इस समय होगा यह मैच

बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुयी सीरीज से पहले पाकिस्तान 97 अंकों के साथ 5वें स्थान पर था और न्यूज़ीलैण्ड 96 अंकों के साथ 6ठे स्थान पर था, लेकिन जैसे ही न्यूज़ीलैण्ड ने बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी तो न्यूज़ीलैण्ड के टेस्ट रैंकिंग के अंकों में 2 अंकों की बढौतरी हुयी, जिसकी वजह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड के अंक 96 से 98 हो गए और न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट रैंकिंग में 5वें स्थान पर आ गयी.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुयी इस सीरीज की वजह से बांग्लादेश की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ा. इस सीरीज से पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश के अंक 65 थे, लेकिन इस सीरीज को हारने के बाद बांग्लादेश टीम के टेस्ट रैंकिंग में 3 अंक घट गए. इस समय आई ताज़ा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश 62 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है.

इंग्लैंड के साथ हुयी पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान कुछ समय तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर रही, लेकिन उसके बाद लगातार हार रही पाकिस्तान की टीम अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 6ठे स्थान पर है. आईसीसी की ताज़ा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में छाए भारतीय गेंदबाज़

आईसीसी के द्वारा जारी की गयी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में 120 अंकों के साथ भारत की टीम सबसे ऊपर है. भारत की टीम का टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर होने की वजह उनकी लगातार जीत है. भारत की टीम ने लगातार 3 टेस्ट सीरीज बिना 1 भी मैच हारे जीती है.