दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज डेल पेडीट ने कहा ऐसे विकेट तैयार कर अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मार रहा है न्यूज़ीलैंड 1

दक्षिण अफ्रीका इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ फिलहाल 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था वहीं दूसरा टेस्ट मैच मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीत हासिल की।  भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के कमाल से न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में दी शिकस्त

इस मैच को लेकर  दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर डेन पेडीट ने कहा कि न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाजों के अनुकूल विकेट तैयार करनी चाहिए। तेज गेंदबाज के अनुकूल विकेट पर हमारे तेज गेंदबाज विकेट का फायदा उठा सके। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने वेलिंगटन मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की जिसमें उनके स्पिनर्स ने शानदार योगदान दिया था। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट लिए, जबकि जेपी डुमिनी ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे।

Advertisment
Advertisment

पेडीट ने सोमवार को कहा, “मुझे लगता है कि मेजबान टीम ने ऐसी विकेट तैयार कर खुद को पैर में गोली मार दी है, उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों को मददगार विकेट तैयार नहीं किए।  जिससे की उनके तेज गेंदबाजों को वापसी करने का मौका नहीं मिला।”न्यूज़ीलैण्ड बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहले टेस्ट में एल्गर के शतक ने तोड़े कई बड़े रिकार्ड्स

साथ ही पेडीट ने कहा कि “मुझे उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट में दो स्पिनर उतरेगी। जबकि उन्होनें आश्चर्यजनक फैसला लिया कि टिम साउथी को बाहर कर दिया। इससे पहले मेजबान न्यूजूलैंड ने दो सीरीज, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ उन विकेटो पर खेले जो तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट थे।”न्यूज़ीलैण्ड बनाम साउथ अफ्रीका: मैच रिकार्ड्स: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बनाये कई बड़े रिकार्ड्स