न्यूजीलैंड की टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 4 विकेट से हराया, विराट की ये गलती बनी वजह 1

टी20 सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेला गया. जिसका पहला आज हैमिल्टन में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मैच में बड़ा स्कोर बनाया था. जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट से मैच में जीत दर्ज कर ली.

भारतीय टीम ने बनाया था बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड

Advertisment
Advertisment

मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ने आज पर्दापण किया. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वो अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पायें. शॉ ने 20 तो मयंक ने 32 रन बनाये. विराट कोहली ने 51 रन बनाये.

जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 64 गेंद में 88 रन बनाये. जिसके कारण भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट गँवा कर 347 रन बनाये. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 1 तो टिम साउथी ने भी 2 विकेट अपने नाम किये.

न्यूजीलैंड की टीम ने किया लक्ष्य का पीछा

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 4 विकेट से हराया, विराट की ये गलती बनी वजह 2

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने 88 रन और मार्टिन गुप्टिल ने 32 रन बनाये. जिसके बाद अनुभवी खिलाड़ी रोस टेलर ने जिम्मेदारी से खेलते हुए नाबाद 109 रनों की पारी खेली. जिसके कारण एक समय न्यूजीलैंड की टीम बहुत मजबूत स्थिति में पहुँच गयी थी.

Advertisment
Advertisment

कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी अन्य गेंदबाज ने प्रभावित नहीं किया. सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए 12 रनों की पारी खेली. हालाँकि कुलदीप यादव ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट अपने नाम किया. जिसके बाद भी न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. इसके साथ ही एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली.

अब आकलैंड में खेला जायेगा दूसरा एकदिवसीय मैच

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 4 विकेट से हराया, विराट की ये गलती बनी वजह 3

 

पहले एकदिवसीय मैच में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम को 8 फ़रवरी को दूसरा मैच खेलना है. जोकि आकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है. ये मैच भी भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे खेला जायेगा. जहाँ पर न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतकर एकदिवसीय सीरीज को जीत कर टी20 सीरीज का बदला लेने का पूरा प्रयास करती हुई नजर आएगी. जबकि भारतीय टीम उस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने का पूरा प्रयास करेगी. जिसके लिए गेंदबाजी यूनिट में बड़ा बदलाव होता हुआ भी नजर आ सकता है.

विराट की गलती बनी वजह

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज काफी खराब कप्तानी का परिचय दिया. विशाल लक्ष्य होने के बाद भी भारतीय कप्तान इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके. विराट कोहली बीच के ओवर में स्पिनर और शार्दुल ठाकुर का प्रयोग अच्छे से नहीं कर सके और यही अंत में टीम इंडिया के हार की वजह बनी.

यहाँ देखें स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 4 विकेट से हराया, विराट की ये गलती बनी वजह 4

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 4 विकेट से हराया, विराट की ये गलती बनी वजह 5