अगर दुसरे वनडे में हारी भारतीय टीम तो 41 साल में पहली बार कोहली के नाम दर्ज होगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 1

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार को पुणे में खेला जाएगा. न्यूज़ीलैण्ड की टीम पहला मैच जीत चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम को अगला मैच जीतना बहुत जरूरी होगा. न्यूज़ीलैण्ड की टीम यदि दूसरा मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह ऐसा कारनामा कर सकती है जो 41 वर्षों ने नही कर पाई हैं. गौरतलब है कि यह भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच केवल तीन ही मैचों की सीरीज खेली जानी है.

41 वर्षों बाद कारनामा करने का शानदार मौका-

Advertisment
Advertisment

अगर दुसरे वनडे में हारी भारतीय टीम तो 41 साल में पहली बार कोहली के नाम दर्ज होगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 2

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज खेले जाने का सिलसिला फरवरी 1976 में न्यूजीलैंड में हुई सीरीज के साथ शुरू हुआ था. इस दौरान न्यूजीलैंड टीम भारत में अभी तक पांच वनडे सीरीज खेल चुकी है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैण्ड की टीम यदि अगले 2 मैचों में केवल एक मैच ही जीत जाए तो सीरीज अपने नाम कर लेगी.

भारत ने पहली ही सीरीज में कर दिया सूपड़ा साफ़-

अगर दुसरे वनडे में हारी भारतीय टीम तो 41 साल में पहली बार कोहली के नाम दर्ज होगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में 1988-89 में सीरीज खेली थी और उस वक्त चार मैचों की सीरीज में भारत ने मेहमान टीम का सफाया किया था. हराने का सिलसिला आगे भी चलता रहा. किवी टीम ने इसके बाद 4 बार भारत का दौरा किया मगर कभी भी सफल नही हो पाई.

हालांकि न्यूज़ीलैण्ड टीम दो बार इसके करीब पहुंची थी, जब 1995-96 और 2016-17 में भारत ने सीरीज 3-2 के अंतर से अपने नाम की थी. ऐसे में एक बार फिर न्यूज़ीलैण्ड टीम भारत में जीत दर्ज करने में सफल हो सकती है. यदि वह दो मैचों में से एक में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाए.

टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर – 1975-76 विजेता न्यूजीलैंड 2-0 (2 मैच)

टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर – 1980-81 विजेता न्यूजीलैंड 2-0 (2)

न्यूजीलैंड टीम भारत में – 1988-89 विजेता भारत 4-0 (4)

टीम इंडिया न्यूजीलैंड में – 1993-94 सीरीज ड्रॉ 2-2 (4)

न्यूजीलैंड‍ टीम भारत में – 1995-96 विजेता भारत 3-2 (5)

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में – 1998-99 सीरीज ड्रॉ 2-2 (5)

न्यूजीलैंड टीम भारत में – 1999-2000 विजेता भारत 3-2 (5)

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में – 2002-03 विजेता न्यूजीलैंड 5-2 (7)

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में – 2008-09 विजेता भारत 3-1 (5)

न्यूजीलैंड टीम भारत में – 2010-11 विजेता भारत 5-0 (5)

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में – 2013-14 विजेता न्यूजीलैंड 4-0 (5)

न्यूजीलैंड टीम भारत में – 2016-17 विजेता भारत 3-2 (5)

भारत की रैंकिंग दांव पर-

अगर दुसरे वनडे में हारी भारतीय टीम तो 41 साल में पहली बार कोहली के नाम दर्ज होगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड 4

 

सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए अगले दो मैच जीतना बहुत जरूरी है. यह इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि उसके लिए सीरीज के साथ ही नंबर वन रैंकिंग भी दांव पर है.

यदि भारत ने अगले दोनों मैच जीते तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा साथ ही वह पुन: आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगा. द. अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत को शीर्ष स्थान से अपदस्थ किया था.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...