टेस्ट सीरिज के बीच चोटिल हुआ दिग्गज खिलाड़ी नहीं होगा अगले टेस्ट में टीम का हिस्सा 1

रॉस टेलर चोट के कारण साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेली जा रही सीरीज से बाहर हो सकते हैं. रॉस टेलर आगे सीरीज का हिस्सा होगे या नहीं, इसके लिए न्यूज़ीलैण्ड को डुनेडिन टेस्ट के खत्म होने का इंतज़ार करना होगा. शुक्रवार को बल्लेबाज़ी के दौरान टेलर के पिंडली में चोट लगी थी.

चोट लगने के बाद टेलर 8 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे, जिसके बाद रात भर टेलर का इलाज़ चला, और अगले न्यूज़ीलैण्ड टीम मैनेजमेंट ने पुष्ठी किया, कि टेलर इस मैच में खेलेगे. न्यूज़ीलैण्ड के 9 विकेट गिरने के बाद टेलर दोबारा बल्लेबाज़ी आये.   विडियो: विराट कोहली ने इस विडियो का किया था ज़िक्र, जिसकी वजह से खुला ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हरकत का सच

Advertisment
Advertisment

दिन के खेल खत्म होने के बाद टेलर ने न्यूज़ीलैंड के रेडियो सपोर्ट को कहा, “मैं नहीं कहूंगा कि आत्मविश्वास इतना ऊंचा है. जब मैं मैदान से बाहर निकल रहा था तो मुझे उम्मीद थी, कि मैं टाइम आउट हो जाऊंगा.”

चोट के बाद टेलर दोबारा बल्लेबाज़ी करने आये और केशव महाराज के साथ एक रन से दोबारा पारी शुरू किया, इसके बाद टेलर ने मोर्केल की 6 गेंदे खेली, जिसमे से उन्होंने मोर्केल की पहली गेंद पर लेग साइड साइड में छक्का लगाया.  OMG! विराट से तुलना के सवाल पर ये क्या बोल गए युवराज सिंह

टेलर ने कहा, “यह किसी भी चीज की तुलना में अधिक अचरज था, मैं उस पर कोई वजन नहीं लगा सकता था, इसलिए मुझे आगे बढ़ना पड़ा और मोर्ने ने काम आसान किया कि वह सिर्फ छोटी गेंद डालना चाहता था.”

टेलर को यह नहीं पूछा गया था, कि क्या वह सीरीज में कोई और भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे है या नहीं, लेकिन संकेत हैं कि उन्हें कुछ समय से खेल से दूर रहना पड़ सकता है. दूसरे दिन के खेल के अंत में ट्रेंट बोल्ट ने कहा, कि टेलर ‘अच्छा नहीं देख रहा है’, लेकिन टेलर ने खुद कुछ इस विषय में कुछ नहीं कहा.  गुरमेहर कौर के बचाव में उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर, कौर पर कटाक्ष करने वालों को लिया आड़े हाथ

टेलर ने कहा, “आँखों में सिर्फ एक छोटा आँसू है,  क्यूंकि मैं हमेशा अपनी टीम का सहयोग करना चाहता हूँ और इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से अभी भी निराश हूँ.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.