न्यूज़ीलैण्ड बनाम साउथ अफ्रीका: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के स्पिनरों ने तोड़ा 71 वर्ष पुराना रिकॉर्ड 1

3 टेस्ट मैचो की सीरीज के दुसरे मैच में वेलिंगटन में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैण्ड को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, जिसके बाद न्यूज़ीलैण्ड ने हेनरी निकोलस(118) के शानदार शतक की मदद से 268 रन बनायें.

जिसके जवाब में पहले दिन के खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 24 रनों पर 2 विकेट गवा दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

संक्षिप्त स्कोर:-

न्यूज़ीलैण्ड पहली पारी: 268 आल आउट, 79.3 ओवरों में  (हेनरी निकोलस 118, जीत रावल 36, जे.पी डुमिनी 4/47)

साउथ अफ्रीका पहली पारी :- 24/2, 7 ओवरों में (डीन एल्गर 9, कगिसो रबाडा 8*, कॉलिन डे ग्रैंडहॉम 1/2)  गौतम गंभीर ने ट्वीटर के द्वारा कहा, बढ़ रही है उनके दुश्मनों की संख्या, देखे किसकी तरफ था गंभीर का इशारा

दुसरे टेस्ट के पहले दिन बने रिकार्ड्स पर एक नज़र:-

Advertisment
Advertisment

i) पहले दिन साउथ अफ्रीका के जे.पी डुमिनी(4) और केशव महाराज(2) ने 6 विकेट लिये. वर्ष 1946 के बाद पहला मौका है, जब बेसिन रिजर्व टेस्ट के पहले दिन स्पिनरों ने 5 या 5 अधिक विकेट लिए हैं. इससे पहले बिल ओ’रेली ने न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध 5/14 का प्रदर्शन किया था.

ii) साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ डुमिनी ने मैच के पहले दिन अपने गेंदबाजी करियर का सर्वोच्च प्रदर्शन करते 4/47 का प्रदर्शन किया. इससे पहले डुमिनी ने वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 72 रन देकर 4 विकेट हासिल किय थे.  टी-20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद, इस शख्स की वजह से युवराज ने हासिल की अपनी पुरानी इज्जत

iii) हेनरी निकोलस ने अपने करियर की 19वी पारी में करियर का पहला शतक लगाया, इससे पहले निकोलस का सर्वोच्च स्कोर 98 था, जोकि उन्होंने इसी वर्ष बांग्लादेश के विरुद्ध बनाया था.

iv) वर्ष 2012 के बाद बेसिन रिजर्व में छठे विकेट के लिए औसतन 78.38 रन बने है, जोकि किसी भी मैदान पर सबसे अधिक हैं. इस दौरान 5 शतकीय साझेदारिया भी हुई हैं.

v) पिछली 4 पारियों में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन को 3 बार आउट किया हैं. इस दौरान विलियमसन ने रबाडा के विरुद्ध 116 गेंदों पर 61 रन बनायें हैं.  विडियो : चोटिल हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, ले जाना पड़ा मैदान से बाहर

vi) (i)पहले दिन न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ नील ब्रूम अपने पदार्पण टेस्ट में शून्य पर आउट हुए. इससे पहले टॉम लेथम न्यूज़ीलैण्ड के आखिरी बल्लेबाज़ थे, जो अपने टेस्ट पदार्पण मैच में शून्य पर आउट हुए थे. वर्ष 2014 में भारत के विरुद्ध पदार्पण टेस्ट में लाथम शून्य पर आउट हुए थे.

(ii)ब्रूम न्यूज़ीलैण्ड के 59वे खिलाड़ी है जो पदार्पण टेस्ट में शून्य पर आउट हुए हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.