न्यूज़ीलैंड की मीडिया ने किया शर्मनाक हरकत, विराट कोहली के गले में डाला पट्टा 1

पूरे विश्व की क्रिकेट टीम में से अगर कोई अपने शांत रवैया और खेल भावना के लिए जाना जाता है तो वो है न्यूज़ीलैंड की टीम. किसी खिलाड़ी को खेल के मैदान पर अपने साथी खिलाड़ी के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसके लिए दुनिया कीवी खिलाड़ियों की तरफ देखते हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य ही होगा कि न्यूज़ीलैंड की एक वेबसाइट ने ऐसा काम किया है, जिसे देखकर इंडियन फैंस भड़क गए हैं.

विराट कोहली का किया गया अपमान

न्यूज़ीलैंड की मीडिया ने किया शर्मनाक हरकत, विराट कोहली के गले में डाला पट्टा 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड की एक स्पोर्ट्स वेबसाइट TheAccNZ  ने अपने  इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो पोस्ट किया. इस पोस्ट में एक महिला एक आदमी के गले में पट्टा डाली हुई है. इस पोस्ट में महिला को काइल जेमिसन दिखाया गया है महिला का नाम काइल जेमिसन लिखा है, वहीं जिस व्यक्ति को पट्टा डाला गया उसके आगे नाम विराट कोहली लिखा है. ये तस्वीर बेहद शर्मनाक है इसमें भारतीय टीम और कप्तान कोहली का अपमान किया गया है.

काइल जेमिसन ने लिया था विराट कोहली का विकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब जीतने में उनके तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की अहम भूमिका रही. उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर विराट का विकेट दोनों परियों में झटका. जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ भी की जा रही है. उन्होंने अपने धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल में डाला और न्यूज़ीलैंड को विजेता बनाया.

न्यूज़ीलैंड की मीडिया ने किया शर्मनाक हरकत, विराट कोहली के गले में डाला पट्टा 3

काइल जेमिसन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और वो “मैन ऑफ़ थे मैच” भी चुने गए. इस खिलाड़ी ने पहली पारी में पांच तो दूसरी में इंडियन टीम के दो बेहतरीन विकेट चटकाए. जेमिसन की प्रदर्शन की तारीफ़ विराट कोहली ने भी किया. विराट ने न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने पर बधाई दी.

Advertisment
Advertisment

लेकिन जिस तरह की हरकत TheAccNZ ने की, ये बहुत ही निंदनीय है. वहीं इस वेबसाइट के बारे में बता दें आपको तो TheAccNZ वेबसाइट क्रिकेट और दूसरे खेलों की कमेंट्री करती है. इसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी वेरिफाइड है और इनके 45 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.