वीरेंद्र सहवाग ने ढूढ़ निकाला भारत के 3-0 से शर्मनाक हार की वजह, इन्हें माना जिम्मेदार 1

टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करके सीरीज हराया. जिसके बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. जिसमें पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अब भारत के हार की वजह बताई है.

वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड की तारीफ की

वीरेंद्र सहवाग ने ढूढ़ निकाला भारत के 3-0 से शर्मनाक हार की वजह, इन्हें माना जिम्मेदार 2

Advertisment
Advertisment

जिस अंदाज में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में हरा कर क्लीन स्वीप किया है. हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. बे ओवल में खेले गये आखिरी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज किया. जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने सोशल मीडिया भारत के हार की वजह बताते हुए कहा कि

” न्यूजीलैंड का काम क्लीन स्वीप है. टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए भारत को एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का विकेट ना लेना एक बहुत बड़ी भारत के हार की वजह बनी.”

सोशल मीडिया पर अक्सर वीरेन्द्र सहवाग अपने ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. जहाँ पर वो टीम को सलाह देते हुए नजर आते हैं. कभी-कभी वो मजाक उड़ाते हुए भी नजर आते हैं.

बे ओवल में न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता

न्यूजीलैंड

Advertisment
Advertisment

मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. श्रेयस अय्यर ने 62 रन और उसके बाद केएल राहुल ने 112 रन बनाये. अंत के ओवरों में मनीष पांडे ने 42 रन बनाये. जिसके कारण भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गँवा कर 296 रन बनाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 66 रन बनाए और उनके साथी बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने 80 रन बनाये. जिसके बाद टॉम लाथम ने नाबाद 32 रन और उनका साथ देते हुए कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 58 रनों की पारी खेली. जिसके कारण उनकी टीम ने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 3 विकेट अपने नाम किया.

अब टेस्ट सीरीज की है बारी

वीरेंद्र सहवाग ने ढूढ़ निकाला भारत के 3-0 से शर्मनाक हार की वजह, इन्हें माना जिम्मेदार 3

टी20 और एकदिवसीय सीरीज के बाद अब इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसका आगाज 21 फ़रवरी को वेलिंगटन में होगा. जहाँ पर दोनों टीमों में कुछ टेस्ट विशेषज्ञ जुड़ जायेंगे. जिसमें ट्रेंट बोल्ट और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी है. जो अपनी टीम को और ज्यादा मजबूत कर देंगे. टेस्ट सीरीज इससे भी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद फैन्स को है.