शनिवार को आकलैंड के इडेन पार्क में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बिच होने वाले मैच में आयोजित होने वाले आईसीसी के हाल आफ फेम में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को शामिल किया जायेगा.

इस साल विश्वकप 2015 में आयोजित होने वाले आईसीसी के हाल आफ फेम में शामिल होने वाले मार्टिन क्रो, भारत के अनिल कुम्बले और ऑस्ट्रेलिया के बैटी विल्सन के बाद तीसरे खिलाडी है, मार्टिन क्रो फ़िलहाल वर्तमान में ब्लड कैंसर से जूझ रहे है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बिच 1992 विश्वकप के दौरान पहली बार मैन आफ द मैच पाने वाले मार्टिन क्रो पहले खिलाड़ी है.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष और आईसीसी डायरेक्टर वैली एडवर्डस क्रो को यह कैप प्रदान करेंगे. इसके साथ ही क्रो आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होने वाले 79वें और सर रिचर्ड हैडली तथा डैबी हाकले के बाद न्यूजीलैंड के तीसरे क्रिकेटर हो जायेंगे.

क्रो 77 टेस्ट मैचो में 5444 रन बनाये है, जिसमें 17 शतक शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने 143 वनडे मैचो में 38. 55 की औसत से 4704 रन बनाये है.

 

Advertisment
Advertisment