न्यूज़ीलैंड

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. पाकिस्तान की टीम का अगला मैच न्यूज़ीलैंड से है. अभी तक इस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड की टीम एक भी मैच नहीं हारी है. पाकिस्तान की टीम के लिए आज जीत जरुरी है.

न्यूज़ीलैंड की टीम को सेमीफाइनल के लिए चाहिए मात्र एक जीत

न्यूज़ीलैंड के मिचेल सेंटनर ने इस टीम की गेंदबाजी को बताया विश्व कप में सबसे शानदार 1

Advertisment
Advertisment

अभी तक न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए ये विश्व कप शानदार रहा है. इस विश्व कप में अब तक केन विलियम्सन की टीम को एक भी मैच में हार नहीं मिली है. इस टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से पांच मैच में जीत दर्ज की और भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था.

अब तक इस टूनामेंट में टीम के कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने लगातार 2 मैच में 2 शतक भी जड़ दिया. इस टीम के गेंदबाजी भी अच्छी हैं. केन विलियम्सन की कप्तानी वाली इस टीम में अच्छे स्पिन गेंदबाज और अच्छे तेज गेंदबाज दोनों मौजूद हैं.

मिचेल सेंटनर ने की पाकिस्तान टीम की तारीफ

न्यूज़ीलैंड के मिचेल सेंटनर ने इस टीम की गेंदबाजी को बताया विश्व कप में सबसे शानदार 2

स्पिनर मिचेल सेंटनर ने मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेस में पाकिस्तान टीम की तारीफ करते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

” पाकिस्तान के पास अच्छी गेंदबाजी है. उनके पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों मौजूद हैं. पिछली बार जब यहाँ पर मैच हुआ था तो पिच से थोड़ी स्पिन देखी गयी थी.”

उन्होंने आगे कहा कि

” उम्मीद करता हूँ की इस मैच के लिए पिच अच्छी होगी. हमने हाल में ही उनके खिलाफ खेला था वहां भी पिच ऐसा ही था. उनके पास वहाब रियाज़ हैं जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मोहम्मद आमिर भी उनके लय में नजर आ रहे हैं.”

आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड के मिचेल सेंटनर ने इस टीम की गेंदबाजी को बताया विश्व कप में सबसे शानदार 3

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड की टीम का अगला मैच आज बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा. न्यूज़ीलैंड की टीम अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हरा कर आ रही है. जबकि पाकिस्तान की टीम अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया है.