दुखद: 200 मैचो में 800 विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा 1

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी टॉम प्रीचर्ड का स्वर्गवास हो गया. वह 100 साल की उम्र को पार कर चुके थे. वह न्यूजीलैंड के तीसरे ऐसे क्रिकेटर रहे जिन्होंने 100 साल की उम्र को पार किया. टॉम प्रिचर्ड 200 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले और 800 प्रथम श्रेणी विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज़ हैं. दुर्भाग्य से प्रिचर्ड न्यूज़ीलैण्ड के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पायें. प्रिचर्ड अपने करियर के दौरान वेलिंगटन, वार्विकशायर और केंट के लिए क्रिकेट खेले.

न्यूजीलैंड से शुरुवात, इंग्लैंड से ख़त्म-

Advertisment
Advertisment

दुखद: 200 मैचो में 800 विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा 2

ताराकीकी में जन्मे प्रिचर्ड ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए द्वितीय विश्व युद्ध से पहले वेलिंगटन में टूरिंग 11 के विरुद्ध एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेला था. प्रथम श्रेणी की शुरुआत करने से पहले प्रिचर्ड ने 11 वर्ष की उम्र में ताराकीकी में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, जिसके बाद 30 के दशक के दौरान उन्होंने 3 दशकों तक वेलिंगटन के लिए क्रिकेट खेला और 50 के दशक के दौरान इंग्लैंड में अपना क्रिकेट करियर खत्म किया.

अपने युग के सबसे बेहतरीन गेंदबाज-

दुखद: 200 मैचो में 800 विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा 3

Advertisment
Advertisment

प्रिचर्ड अपने युग में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे है. प्रिचर्ड अपनी गति और विकेट लेने की योग्यता के लिए प्रसिद्ध रहे. उन्होंने 1951 के अंत में काउंटी चैम्पियनशिप जीतने सहित 40 के दशक के अंत में वार्विकशायर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. प्रिचर्ड 48 पारी में 5 विकेट के साथ इंग्लिश क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो में शामिल रहे.

गेंद के साथ बल्ले से भी रन-

दुखद: 200 मैचो में 800 विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा 4

टॉम प्रिचर्ड ने अपने करियर के दौरान 200 प्रथम श्रेणी मैचो में 23.30 को औसत से रिकॉर्ड 800 विकेट हासिल किये, इस दौरान प्रिचर्ड ने 48 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया. प्रिचर्ड ने करियर के दौरान 6 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 3363 रन भी बनायें.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...