बाॅल टेंपरिंग पर नए आॅस्ट्रेलिया कोच ने दिया विवादित बयान,कहा- मैं भी बेइमानी करता अगर.... 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी बैनक्राफ्ट द्वारा की गयी बाॅल टैपरिंग की घटना के बाद पूरी दुनिया सकते में आ गयी थी। इसके बाद इस पूरी घटना में उस वक्त के आॅस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मित और डेविड वाॅर्नर की भी मिली भगत की बात सामने आयी। ऐसे में आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इन खिलाड़ियों को बैन कर दिया।

बैनक्राफ्ट के सपोर्ट में आए नए आॅस्ट्रेलियाई कोच

Advertisment
Advertisment

बाॅल टेंपरिंग पर नए आॅस्ट्रेलिया कोच ने दिया विवादित बयान,कहा- मैं भी बेइमानी करता अगर.... 2

इसी बीच बाॅल टैपरिंग को लेकर हुए विवाद के बाद आॅस्ट्रेलिया टीम के नए हेड कोच जस्टिन लैंगर ने एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है. इसमें उन्होंने आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट कैमरून बैनक्राफ्ट के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि,

” जब शुरूआत में उन्हें टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान कोई सीनियर खिलाड़ी उन्हें चीटिंग करने का निर्देश देता तो वह भी बेईमानी कर सकते थे. इस बात को पूरी तरह से समझा जा सकता है कि बैनक्राफ्ट किस तरह इस पूरे विवादित मामले में फंसे हैं।”

बाॅल टेम्परिंग को लेकर दिया लैंगर ने विवादित बयान

बाॅल टेंपरिंग पर नए आॅस्ट्रेलिया कोच ने दिया विवादित बयान,कहा- मैं भी बेइमानी करता अगर.... 3

Advertisment
Advertisment

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आॅस्ट्रेलिया टीम के नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि,

“मैं भी बाॅल टेंपरिंग कर देता, क्योंकि मेरे मन में यह डर जरूर होता कि अगर मैने ऐसा नहीं किया तो क्या होगा। हालांकि अंतर बस सिर्फ इतना है कि उस वक्त एलन बाॅर्डर ने मुझे ऐसा करने को कभी नहीं कहा था और वहीं दूसरी तरफ बाॅबी तो मुझे मार रही डालते।

बाॅल टेंपरिंग पर नए आॅस्ट्रेलिया कोच ने दिया विवादित बयान,कहा- मैं भी बेइमानी करता अगर.... 4

उनको ऐसा कोई भी काम नहीं पसंद है ,जिससे क्रिकेट जैसे खेल पर बदनामी का दाग लगे। ऐसे में मुझे इस बात पर विश्वास नहीं होगा कि इस तरह का फैसला खुद बैनक्राफ्ट ने लिया होगा।”

आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट ने लगाया था इन तीन कंगारु प्लेयर पर बैन

बाॅल टेंपरिंग पर नए आॅस्ट्रेलिया कोच ने दिया विवादित बयान,कहा- मैं भी बेइमानी करता अगर.... 5

आपको बता दे, बैनक्राफ्ट द्वारा कैमरे के सामने बाॅल टैपरिंग करते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद खुद आॅस्ट्रेलिया टीम के उस वक्त के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने माफी मांगी थी।इसके बाद किए गए जांच में आॅस्ट्रंलिया क्रिकेट ने एक तरफ जहां स्टीवन स्मिथ और डेविड वाॅर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया तो वहीं दूसरी तरफ बैनक्राफ्ट को नौ माह का बैन लगाया है।