रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, 2019 वर्ल्ड कप का बदला लेकर पहुंची फाइनल में 1

ICC T20 WC 2021 1st Semi Final: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 WC 2021) के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड के साथ अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. जहां, इंग्लैंड ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोइन अली के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाया. रोमांच से भरपूर इस मैच में न्यूजीलैंड ने आखिर में मैच को 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेते हुए पहली बार फाइनल में जगह बना ली.

शुरूआत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी

रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, 2019 वर्ल्ड कप का बदला लेकर पहुंची फाइनल में 2

Advertisment
Advertisment

167रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने मार्टिन गुप्टिल (4) का विकेट चटका कर बड़ा झटका दे दिया. पहले विकेट के सदमे से टीम ऊबर भी नहीं पाई थी कि वोक्स ने अपने अगले ही ओवर में कप्तान केन विलियम्सन (5) को पवेलियन भेजकर पावर प्ले में इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली. तीसरे विकेट लिए डेवॉन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने 67 गेंदों पर 81 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की आशा की फिर से जिंदा कर दिया लेकिन लिविंगस्टन ने कॉनवे (46) को आउट कर इस पार्टनरशिप पर ब्रेक लगा कर मैच में जोरदार वापसी करवाई.

बार-बार पलटता रहा मैच

रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, 2019 वर्ल्ड कप का बदला लेकर पहुंची फाइनल में 3

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ग्लेन फिलिप (2) को भी लिविंगस्टन ने वापस पवेलियन भेजा. वहीं, इंग्लैंड की तरफ जब मैच पलटता दिख रहा था उसी समय  17वें ओवर में क्रिस जॉर्डन को टारगेट कर 23 रन खर्च किए. इस ओवर के बाद इंग्लैंड के हाथ से मैच निकलता गया. न्यूजीलैंड ने आखिरी के 3 ओवर में 57रन बनाये, इसमें जिमी नीशम के ताबड़तोड़ 27 रनों का योगदान अहम रहा. न्यूजीलैंड की जीत में डैरेल मिचेल का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. डैरेल मिचेल 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली.

मोईन अली ने संभाली पारी

रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, 2019 वर्ल्ड कप का बदला लेकर पहुंची फाइनल में 4

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरूआत दिलाई. जेसन राय की जगह इस मुकाबले में जोस बटलर के साथ जानी बेयरस्टो ने पारी की शुरूआत की. बेयरस्टो को एडम मिल्ने ने 13 रन पर कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच करवा कर टीम को पहली सफलता दिलाई. हालांकि, टीम ने पावर प्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए. वहीं, टुर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड के लिए लगातार रन बना रहे जोस बटलर 29 रन के स्कोर पर ईश सोढ़ी की गेंद पर lbw हो गए. मीडिल ओवर में लड़खड़ा रही टीम को मोइन अली और डाविड मलान ने 15 ओवर में दोनों ने स्कोर को 110 रन तक पहुंचाया.

बल्लेबाजों का मिलाजुला सहयोग

रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, 2019 वर्ल्ड कप का बदला लेकर पहुंची फाइनल में 5

बटलर के आउट होने के बाद 41 रन की पारी खेल कर मलान विकेट के पीछे टिम साउदी की गेंद पर कान्वे को कैच दे बैठे. वहीं, मोइन अली ने सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंद पर 3 चौके और 2 छ्क्के की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि आखिरी ओवरों में लियाम लिविंग्स्टोन 10 गेंद पर नाबाद 17 रन की पारी खेली. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउदी, मिल्ने, सोढी और नीशम सभी ने एक-एक विकेट चटकाए.