स्टीव और डेविड वार्नर की वापसी पर मार्क टेलर ने कहा कुछ ऐसा नहीं आयेगा इन दिग्गजों को पसंद 1

बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट के लिए आने वाले कुछ महीने आसान होने वाले नही है. ऐसा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड में शामिल मार्क टेलर का कहना है.

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इस समय ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट मैदान में नज़र आ रहे हैं. जबकि बैनक्राफ्ट ऑस्ट्रेलिया के नॉरथर्न  टेरिटरी स्ट्राइक लीग में खेलने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

ये कहा मार्क टेलर ने 

स्टीव और डेविड वार्नर की वापसी पर मार्क टेलर ने कहा कुछ ऐसा नहीं आयेगा इन दिग्गजों को पसंद 2

मार्क टेलर ने अगले नौ महीने स्मिथ, वार्नर और बैनक्राफ्ट के लिए कठिन बताते हुए कहा

”डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट के लिए अगले नौ महीने बेहद कठिन होंगे. क्योंकि वह इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को ज्यादा से ज्यादा खेलते हुए देखने वाले हैं.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

”यह काफी चोट पहुँचाया है. इंग्लैंड में टीम को हारते हुए देखना स्टीव स्मिथ के लिए काफी मुश्किल रहा होगा. वहीं जब वे टीम को ऑस्ट्रेलिया में ही खेलते हुए देखेंगे और वह नही खेल रहे होंगे, ये उनके लिए काफी मुश्किल होगा.”

स्टीव और डेविड वार्नर की वापसी पर मार्क टेलर ने कहा कुछ ऐसा नहीं आयेगा इन दिग्गजों को पसंद 3

आगे टेलर ने कहा

”मुझे लगता है एक लंबे समय के लिए उनके लिए ये ठीक है. तीन चार महीने पहले उन्होंने एक बड़ी गलती की, जैसा की बाकी दोनों ने भी किया. अब वह इसके लिए एक बड़ी कीमत चुका रहे हैं. मुझे लगता है जो सजा उन्हें मिली है वह बहुत कठोर है. लेकिन निष्पक्ष है. इसके साथ ही हमने एक उदहारण भी रखा है कि हम इस तरह की धोखाधड़ी की अनुमति नही देने वाले हैं”

स्टीव और डेविड वार्नर की वापसी पर मार्क टेलर ने कहा कुछ ऐसा नहीं आयेगा इन दिग्गजों को पसंद 4

मालूम हो साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बैनक्राफ्ट को बॉल से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था. जिसके बाद मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्राफ्ट ने भी इस बात को स्वीकर कर लिया था.

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को सबसे ज्यादा दोषी मानते हुए 12-12 महीने का प्रतिबन्ध लगा दिया था. जबकि कैमरून बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया.