जिम्बाब्वे के छक्के छुड़ाने के बाद लुंगी ने बताया क्या बनी थी रबाडा के साथ उनकी रणनीति 1
South African bowler Lungi Ngidi (L) celebrates the dismissal of Indian batsman and Captain Virat Kohli (R) during the fourth day of the second Test cricket match between South Africa and India at Supersport cricket ground on January 16, 2018 in Centurion. / AFP PHOTO / GIANLUIGI GUERCIA

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पहला वन डे आज खेल गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत में साउथ अफ्रीका के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगीडी. उन्होंने इस मैच में तीन विकेट हासिल किये. इस दौरान मैच के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बताया अपनी इस गेंदबाज़ी का राज.

मैं सिर्फ अपनी लाइन पर काम कर रहा था 

Advertisment
Advertisment

Lungi Ngidi

मैच के बाद करते हुए उन्होंने कहा कि

“पिच पर ज्यादा उछाल था. हम इस तरह के उछाल के बारें में नही सोच रहे थे. मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी फॉर्म को लगातार बरक़रार रख पा रहा हूँ. श्रीलंका के खिलाफ अच्छा कर के मुझे काफी ज्यादा विश्वास मिला है.”

जिम्बाब्वे के छक्के छुड़ाने के बाद लुंगी ने बताया क्या बनी थी रबाडा के साथ उनकी रणनीति 2

आप को बता दे कि लूंगी नगीडी का प्रदर्शन श्रीलंका में बेहद शानदार रहा था. इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 4 विकेट हासिल किये थे. जिसके बाद उनसे और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी.

Advertisment
Advertisment

मुझे सिर्फ स्टंप पर अटैक करना था 

जिम्बाब्वे के छक्के छुड़ाने के बाद लुंगी ने बताया क्या बनी थी रबाडा के साथ उनकी रणनीति 3

मैच के बाद बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“मैच की शुरुआत में ही हमारा मकसद सिर्फ विकेट पर हमला करना था. इस दौरान बाकी का काम हवा कर रही थी. मुझे बस सिर्फ अपनी लय पर ही काम करना था. बाकी का विकेट खुद बा खुद कर रहा था. कगिसो ने मुझे शुरुआत में ही इस बात को पता दिया कि अगर तुम हवा का फायदा उठा सकोगे तो तुम बेहतर कर सकोंगे. मैंने कुछ वैसा ही किया और मुझे बेहतर परिणाम मिले.”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि

“जब मैंने अपनी बॉल की थी तो हवा का दबाव काफी ज्यादा था. लेकिन मुझे किसी भी तरह उस हालात में खुद को ढालना था. मैं हमेशा ही अपना बेस्ट देना चाहता हूँ. इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना एक बड़ा चैलेन्ज है. और मुझे उम्मीद है मैं इसमें भी बेहतर करूँगा.”