निक मेडिन्सन ने की क्रिकेट जगत में वापसी 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा बल्लेबाज़ निक मेडिन्सन ने अभी कुछ समय पहले क्रिकेट से अपनी घरेलू समस्याओं की वजह से ब्रेक लिया था. उसके बाद कुछ दिन अपने घर पर बिताने के बाद मंगलवार,  14 फ़रवरी को निक मेडिन्सन ने ऑस्ट्रेलिया के शैफील्ड शील्ड सीजन की टीम न्यू साउथ वेल्स के साथ ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है और क्रिकेट जगत में वापसी के लिए भी कह दिया है. निक मेडिन्सन के समर्थन में उतरे एड कॉवन

हम आपको बतादें, निक मेडिन्सन को अभी हुई कुछ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ 2 और पाकिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेला था. इन तीनो ही मैचों में निक मेडिन्सन का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्रॉप होने के बाद निक मेडिन्सन ने फिर से शेफील्ड शील्ड सीजन में अच्छा खेलकर वापसी करने का दावा किया था, लेकिन तभी निक मेडिन्सन की तरफ़ से आई खबर में उन्होंने कहा था, कि वह अपनी घरेलू समस्या की वजह से इस बार के शेफील्ड शील्ड सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

निक मेडिन्सन के क्रिकेट से इस तरह ब्रेक लेने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स ने उनसे कहा था, कि अब वह जब भी क्रिकेट में वापसी करेंगे, तो उन्हें अपने वापसी के संकेत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स दोनों को लिखित में देने होंगे. अपने खेलने का तरीका नहीं बदलूँगा : निक मेडिन्सन

निक मेडिन्सन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत भले ही ख़राब हुई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में निक मेडिन्सन का प्रदर्शन काफी शानदार है.

निक मेडिसन ने घरेलू टूर्नामेंट के 63 मैचों में 36.50 की औसत के साथ 3,760 रन बनाये हैं और घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से 8 शतक भी निकलें हैं.

Advertisment
Advertisment