nice to see Virat Kohli bat like this says kapil dev

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं लेकिन इन दिनों वो ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ छोटी पारी खेलकर उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वो जल्द ही फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

इसी बीच भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा खेली गई 35 रन की पारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा है ?

Advertisment
Advertisment

कोहली की बल्लेबाजी पर बोले कपिल देव ?

Kapil Dev & Virat Kohli

न्यूज़ एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए, कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उन्हें ऐसे बल्लेबाजी करता देख अच्छा लगा। साथ ही कपिल देव ने यह भी बताया कि उन्हें कोहली का रवैया पिछले 10 साल से पसंद है।

उन्होंने कहा,

”उन्हें वापस आते देख अच्छा लगा। मैंने कुछ शॉट्स देखे जहां उन्होंने वास्तव में प्रभाव डाला। मैं बस इतना चाहता हूं कि वह इसके बारे में और अधिक सुनिश्चित हो। उन्होंने वापसी की, यह देखकर अच्छा लगा। पहले ओवर में वह भाग्यशाली रहे जब उन्हें आउट किया गया। मुझे उनका रवैया न केवल आज, बल्कि पिछले दस वर्षों से पसंद है। यह उन्हें किसी और से बड़ा खिलाड़ी बनाता है।”

देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं विराट

Kapil Dev & Virat Kohli

Advertisment
Advertisment

पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) से जब यह पूछा गया कि आखिर विराट कोहली (Virat Kohli) कैसे अपनी आलोचना से उबर सकते हैं। इसपर कपिल देव ने कहा कि उन्हें समझना होगा कि वो अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,

”यह किसी भी चीज़ से बहुत बड़ा है। किसी भी खिलाड़ी को हर मैच में रन नहीं मिलेंगे, किसी भी खिलाड़ी को हर मैच में जीरो नहीं मिलेगा। मुझे लगता है कि उनकी क्षमता, उनकी प्रतिभा से उन्हें फॉर्म में वापस आने में इतना समय नहीं लगना चाहिए। बस एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहा हूं, वो वापस आएँगे, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है।”

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) काफी समय से फॉर्म में लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक हजार से अधिक दिन हो चुके हैं और उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।

2019 के बाद से नहीं खेली है शतकीय पारी

Virat Kohli

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से साल 2019 के बाद से कोई भी शतकीय पारी नहीं निकली है। खेल का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो विराट अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करते नजर नहीं आए हैं। खासकर उनके पसंदीदा प्रारूप टेस्ट में उनका सबसे बुरा हाल हुआ है।

हालांकि साल 2022 से पहले वे लगातार अर्धशतक जमा रहे थे लेकिन अब वो भी मुमकिन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहद निराश किया है, इस दौरे पर 2 टी20 मैच में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए। फिर 2 वनडे मैचों में संयुक्त रूप से सिर्फ 38 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज और जिम्बाव्बे दौरे के लिए उन्होंने आराम लिया था। अब उन्होंने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम में वापसी की है लेकिन वहां भी कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए।