निक कॉम्पटन ने विराट को बताया सबसे खराब कप्तान, सौरव गांगुली को लेकर की ये मांग 1

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है। कुछ समय पहले ही कोहली को गाली देने की वजह से कॉम्पटन सुर्ख़ियों में आए थे। हालाँकि, ट्विटर पर विराट के बारे में पोस्ट डालने के कुछ समय बाद ही कॉम्पटन ने उसे डिलीट भी कर दिया।

विराट की कप्तानी पर उठाये सवाल

निक कॉम्पटन ने इस बार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े दिए हैं। हालाँकि, निक ने उन्हें जबरदस्त खिलाड़ी बताया है लेकिन साथ ही उनके कप्तानी पर सवालिया निशान खड़े किये हैं।

Advertisment
Advertisment

कॉम्पटन ने डिलीट किये गए ट्वीट में लिखा था

“जैसा मैंने पहले भी कहा था, कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह दूसरे खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन करवा सकते हैं। वह महान खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है।”

निक कॉम्पटन

कोहली के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी हार रही भारतीय टीम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले विदेशी दौरों पर शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके बावजूद टीम को वहां हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट के बल्ले से काफी रन निकले थे लेकिन टीम 2-1 से सीरीज हार गई थी।

इसके बाद इंग्लैंड में हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से करीब 600 रन निकले थे। इतने रन बनाने के बावजूद सिर्फ एक मैच में टीम को जीत मिली वहीं 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली के बारे में भी लिखा

निक कॉम्पटन ने विराट को बताया सबसे खराब कप्तान, सौरव गांगुली को लेकर की ये मांग 2

निक कॉम्पटन ने डिलीट किये ट्वीट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भी जिक्र किया। निक ने गांगुली को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बनाने की बात की है।

गांगुली अभी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष भी हैं। अब इस ट्विट पोस्ट करने के बाद डिलीट करने के पीछे कॉम्पटन का क्या उद्देश्य है यह तो किसी को नहीं पता।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।