उमेश यादव की नो बॉल को लेकर फंसे थे अंपायर नाइजल लॉन्ग, अब फाइनल में अंपायरिंग को लेकर बीसीसीआई ने सुनाया यह फैसला 1

आईपीएल का 12वाँ सीजन विवादों से भरा रहा है. इस आईपीएल सीजन में कई विवाद सामने आये चाहे वो रविचंद्रन अश्विन का जोस बटलर को मांकडिंग करना हो या महेंद्र सिंह धोनी का नो बॉल ना देने पर मैदान में घुस आना, मलिंगा के नो बॉल को सही गेंद करार देना, इन सभी विवादों से आईपीएल की छवि खराब हुई है. अब एक और बड़ा विवाद सामने आ रहा है.

अंपायर भड़क गये विराट कोहली के ऊपर

उमेश यादव की नो बॉल को लेकर फंसे थे अंपायर नाइजल लॉन्ग, अब फाइनल में अंपायरिंग को लेकर बीसीसीआई ने सुनाया यह फैसला 2

आईपीएल के 54वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में उमेश यादव की एक गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया लेकिन रिप्ले देखने पर पता चला की अंपायर नाइजल लॉन्ग का ये फैसला गलत था.

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद उमेश यादव ने अंपायर से फैसला बदलने को कहा जिस पर नाइजल लॉन्ग भड़क गये. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आये तो अंपायर और भड़क गये और अपने फैसले पर अडिग रहे. उस गेंद पर हैदराबाद की टीम को 2 रन मिला. इस मैच में बैंगलोर की टीम ने जीत दर्ज की थी.

अंपायर नाइजल लॉन्ग ने की तोड़फोड़

उमेश यादव की नो बॉल को लेकर फंसे थे अंपायर नाइजल लॉन्ग, अब फाइनल में अंपायरिंग को लेकर बीसीसीआई ने सुनाया यह फैसला 3

पहली पारी के समाप्ति के बाद नाइजल लॉन्ग अंपायरों के कमरे में गये और वहाँ उन्होंने दरवाजे पर पैर मारी, और अपशब्द बोले. मैच के बाद अंपायर की शिकायत करते हुए केएससीए के सेक्रेटरी आर. सुधाकर राव ने बीसीसीआई से शिकायत की और कहा कि

“यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. राज्य संघ के रूप में, हम इसे रिपोर्ट करने के लिए बाध्य हैं. हम आज सीओए को मेल लिख रहे हैं. ”

केएससीए के प्रवक्ता विनय मृथ्युन्जय ने इस घटना पर कहा कि

Advertisment
Advertisment

” शनिवार और रविवार (कार्यालय) हमारे लिए बंद हो गया. हमने आज इस मुद्दे को उठाया और उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करने का फैसला किया और बाद में, हमने बीसीसीआई, आईसीसी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को मेल लिखा”

इस घटना के बाद भी फाइनल में अंपायर रहेंगे नाइजल लॉन्ग

उमेश यादव की नो बॉल को लेकर फंसे थे अंपायर नाइजल लॉन्ग, अब फाइनल में अंपायरिंग को लेकर बीसीसीआई ने सुनाया यह फैसला 4

इतनी बड़ी घटना के बाद भी अंपायर नाइजल लॉन्ग पर बीसीसीआई ने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है और फाइनल में उनको अंपायर के रूप में बरकरार रखा है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें