मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 1
कहते है पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते है इसकी मिसाल दिखी एक ऐसे लड़के में जिसकी उम्र महज 8 वर्ष थी, लेकिन उसने कारनामा ऐसा किया, जिसको बड़े बड़े लोग नही कर पाते है और जब वह 6 वर्ष बाद 14 वर्ष का हुआ, तो बड़े बड़े दिग्गजों ने उसको आने वाले समय का सुपर स्टार करार दिया. हम बात कर रहे है निवेथान राधाकृष्णन जो चेन्नई में पैदा हुए और ऑस्ट्रेलिया तक का सफ़र किया.
कमाल का गेंदबाज-मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 2

 

Advertisment
Advertisment

निवेथान राधाकृष्णन जैसा क्रिकेटिंग टैलेंट बहुत ही कम लोंगो को ही नसीब होता है. उसने सन 2011 में महज 8 वर्ष की छोटी सी उम्र में टीएनसीए(तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ) के लीग मैच में खेलते हुए हैट्रिक ली. अब 6 साल यह 14 साल का स्पिनर अपने पहले टीएनपीएल की तैयारी कर रहा है.

मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 3उम्र छोटी मगर देशभक्ति बहुत बड़ी –

मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 4

निवेथान इन 6 सालों मे चेन्नई के लिए नही खेल पाया क्योंकि उसके पिता कुछ व्यक्तिगत कारणों से सन 2012 में ऑस्ट्रेलिया में रहने चले गये, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया में न केवल खेलता रहा बल्कि अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के दिगाज्जों का ध्यान अपनी ओर खीचा. उसने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए ओपनिंग करते हुए न केवल शतक मारा बल्कि कई विकेट भी लिए. इस दक्षिण-पश्चिम गेंदबाज ने 195 रनो की नाबाद पारी खेली, लेकिन उसने न्यू साउथ वेल्स की और से खेलने की बजाय चेन्नई की तरफ से खेलना पसंद किया.

Advertisment
Advertisment

करामाती क्रिकेटर-

मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 5

निवेथन, सिडनी में होमबश हाई स्कूल के  नौवी का छात्र है. वह हर मामले में अद्वितीय है जब वह छह साल के थे तब उन्होंने बाएं हाथ से स्पिन करने लगे. वह दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी व ऑफ-स्पिन, बाएं हाथ से स्पिन और सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

ऑस्ट्रलियाई दिगाज्जो ने सराहा-

मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 6

निवेथन की बेहतरीन आलराउंडर परफोर्मेंस ने ऑस्ट्रेलिया के दिगज्जो कों तारीफ करने पर विवश कर दिया. ग्रेग चेपल, मार्क वॉघ, स्टीव वॉघ, अदि पूएव खिलाडियों ने निवेथान कों आने वाले समय का सितारा घोषित कर दिया है.

सचिन नही सर गेर्री को मानते है रोल मॉडल-

मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 7

निवेथन सर गेर्री सोबर्स को अपना रोल मॉडल मानते है. उन्होंने कहा कि वह सचिन की टेकनिक पसंद करते है लेकिन उन्हें गेर्री की तरह आलराउंडर बनना है. मै उनको पूरी तरह से फालो करता हूँ.

पिता है कोच-

मैदान पर आ रहा भारतीय मूल का ऐसा खिलाड़ी जो बल्लेबाजो के साथ-साथ गेंदबाजो का भी है दुश्मन 8

निवेथन के पिता भी क्रिकेटर रहे है वो चेन्नई की तरफ से अंडर 25 में खेलते थे. उन्होंने बताया कि मेरे पिता ही मेरे कोच है. उन्होंने मुझे अपना नेतुरल गेम खेलने की सलाह दी है .

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...