nizakat khan pak vs hk asia cup 2022

पाकिस्तान और हांगकांग के बीच (PAK vs HK) शारजाह में एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा गया जहाँ पाक टीम ने इस मुकाबले को एक तरफा 155 रनों से अपने नाम किया और सुपर 4 में अपनी जगह बनाई। अब सुपर 4 में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा। इसी के साथ हांगकांग की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान से मिली करारी हार से हांगकांग के कप्तान निज़ाकत खान (Nizakat Khan) काफी निराश नजर आए। आइये जानते हैं, उन्होंने इस हार पर क्या कहा ?

निज़ाकत खान का बयान

nizakat khan statement

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद हांगकांग के कप्तान निज़ाकत खान (Nizakat Khan) ने बताया कि उनकी टीम को बहुत कुछ सीखने को मिला। शॉट मेकिंग बहुत ख़राब था।

उन्होंने कहा,

”इन दोनों मैचों से काफी कुछ सीखने को मिला है। पाकिस्तान को श्रेय देना चाहिए। उनकी गेंदबाजी लाजवाब थी। मैं स्वीकार करता हूं कि हमने ख़राब शॉट खेला। हम इन दोनों टीमों से सीखने की कोशिश करेंगे।”

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

pak vs hk

बता दें कि इस मैच (PAK vs HK) में कप्तान निज़ाकत खान (Nizakat Khan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया और हांगकांग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 10.4 ओवर में 38 रन पर ही ढेर हो गई।

Advertisment
Advertisment